scorecardresearch
 

बताइये न शादी कब करेंगे... जब कश्मीरी लड़की ने राहुल गांधी से सीधे पूछा ये सवाल, VIDEO

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 21 अगस्त को राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कश्मीर के कुछ युवा स्टूडेंट्स से बातचीत की थी. इस बातचीत के दौरान, स्टूडेंट्स ने राहुल गांधी से शादी से जुड़े सवाल पूछे, जिसका उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में सामना किया.

Advertisement
X
Photo Credit-Rahul Gandhi/x
Photo Credit-Rahul Gandhi/x


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 21 अगस्त को राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कश्मीर के कुछ युवा स्टूडेंट्स से बातचीत की थी. इस बातचीत के दौरान, स्टूडेंट्स ने राहुल गांधी से शादी से जुड़े सवाल पूछे, जिसका उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में सामना किया. इस मजेदार पल का वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, और सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है.

Advertisement

इस 10 मिनट की बातचीत में राहुल गांधी ने कश्मीरी स्टूडेंट्स के साथ हर विषय पर चर्चा की, जिसमें कश्मीर के भविष्य से लेकर लड़कियों के रोजगार के मौकों तक पर बातचीत हुई. इसी दौरान एक स्टूडेंट ने उनसे शादी से जुड़ा सवाल पूछ लिया. स्टूडेंट ने पूछा, 'राहुल जी, आप शादी कब करने वाले हैं?' इस सवाल पर राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया. बातचीत का यह हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.


देखें बातचीत


राहुल गांधी ने कश्मीरी स्टूंडेंट से शादी से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा की अभी इसकी कोई प्लानिंग नहीं है. होती है तो ठीक है. मैं पिछले 20-30 सालों से अब इस शादी करने के दबाव से बाहर आ चुका हूं. इसी बातचीत में एक स्टूंडेंट ने राहुल गांधी से कहा आप जब भी ऐसा कीजिए तो हमें जरूर शादी पर बुलाइयेगा.

Advertisement

शादी से जुड़े सवाल पर राहुल गांधी क्या कहते हैं?

ये पहली बार नहीं है राहुल गांधी ने अपनी शादी से जुड़े सवालों का सामना अलग किया हो. हर बार उनके अलग-अलग जवाब होते हैं. जैसे -जब सही लड़की मिलेगी. मैं अभी पार्टी के काम में पूरी तरह से उलझा हुआ हूं.

पिछले साल जून में भी राहुल गांधी की शादी के सवाल से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया था. उस बार इस सवाल का सामना राहुल गांधी ने लालू यादव से किया था. पटना में एक मेगा विपक्षी बैठक के दौरान, लालू यादव ने भी राहुल गांधी से शादी करने का आग्रह किया था. लालू यादव ने कहा, शादी करिए, हम लोग बाराती चलेंगे. कांग्रेस नेता ने हंसते हुए जवाब दिया-अब जब आपने कह दिया है, तो यह होगा.

पिछले साल अक्टूबर में, राहुल गांधी से जयपुर के महारानी कॉलेज की छात्राओं के साथ बातचीत के दौरान भी यही सवाल पूछा गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement