श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 120 रन बनाकर सुरेश रैना अपने पहले ही टेस्ट में शतक जमाने वाले 12वें भारतीय बल्लेबाज बन गए.
इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने नौ बरस पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था. अनफिट युवराज सिंह की जगह खेल रहे रैना ने मौके का पूरा फायदा उठाकर पांच दिवसीय क्रिकेट में अपनी उपयोगिता साबित की.
उसने तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद को चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया जिसके लिये 192 गेंदों का सामना किया. रैना 228 गेंद में 120 रन बनाकर अजंथा मेंडिस का शिकार हुए. अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और दो छक्के लगाये.
अपने पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची इस प्रकार है.
1. लाला अमरनाथ (118 बनाम इंग्लैंड, 1933) 2. दीपक शोधन (110 बनाम पाकिस्तान, 1952) 3. एजी कृपाल सिंह (100 बनाम न्यूजीलैंड, 1955) 4. अब्बास अली बेग (112 बनाम इंग्लैंड, 1959) 5. हनुमंत सिंह (105 बनाम इंग्लैंड, 1964) 6. गुंडप्पा विश्वनाथ (137 बनाम आस्ट्रेलिया, 1969) 7. सुरिंदर अमरनाथ (124 बनाम न्यूजीलैंड, 1976) 8. मोहम्मद अजहरूद्दीन (110 बनाम इंग्लैंड, 1984) 9. प्रवीण आमरे (103 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1992) 10. सौरव गांगुली (131 बनाम इंग्लैंड, 1996) 11. वीरेंद्र सहवाग (105 बनाम दक्षिण अफ्रीका 2001) 12. सुरेश रैना (120 बनाम श्रीलंका, 2010)