भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जबसे नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है तब से गुजरात के सीएम अपनी खुद की एक लहर सी बनाने में जुटे हुए हैं. अब तो 'नमो' मंत्र लोगों के सिर चढ़कर भी बोलने लगा है. मोदी के नाम का टैटू, कैप्स, टी-शर्ट, पोस्टर ये सब तो पहले ही आप देख चुके हैं, लेकिन क्या शादी के कार्ड पर मोदी की तस्वीर आपने कभी देखी है!
जी हां, मोदी के प्रशंसक एक कपल ने उनके लिए अपना प्यार दिखाने के लिए शादी के कार्ड पर उनकी तस्वीर छपवायी है. कार्ड पर भगवान गणेश के अलावा नरेंद्र मोदी की फोटो छपी है. राजस्थान के इस कपल ने कहा कि मोदी इस तरह का सम्मान डिजर्व करते हैं.
मोदी के फैन अक्षय ने कहा, 'मोदी की फोटो अपनी शादी के कार्ड पर छपवाना अच्छा लगा, ये हमारे लिए 'गुड लक' लेकर आएगा. वो एक महान इंसान हैं और हमारे देश के होने वाले प्रधानमंत्री भी.'
अब मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं या नहीं ये तो लोकसभा चुनावों के बाद ही पता चलेगा लेकिन इतना तो तय है कि मोदी के फैन्स उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं.