
राजस्थान के टोंक जिले के पुलिस थाने (Tonk Police) से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई. यहां बीती रात पुलिस थाने में पांच फीट लंबा कोबरा सांप घुस आया. सांप को देखते ही पुलिसवालों के होश उड़ गए. करीब 45 मिनट तक सांप वहीं पर बैठा रहा. बाद में वन विभाग की टीम ने उसे बाहर निकाला.
दरअसल, पूरा मामला टोंक जिला मुख्यालय स्थित सदर पुलिस थाना का है. जहां बीती रात करीब पांच फीट लंबे कोबरा सांप के आ जाने से वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की सांसें फूल गईं. यह कोबरा सांप वहां एक कोने में लगभग 45 मिनट तक बैठा रहा. सांप को देख पुलिसवाले दहशत में आ गए. उन्होंने हाथ में लाठी-डंडा ले लिया ताकि हमले से बचा जा सके.
इस बीच पुलिसकर्मियों ने वन विभाग की टीम को फोन किया और सांप को रेस्क्यू करने के लिए लोग बुलाए गए. कुछ ही देर में स्नेक कैचर थाने पहुंच गए. उन्होंने थोड़ी मशक्कत के बाद कोबरा सांप पकड़ लिया और बैग में भरकर अपने साथ लेकर चले गए. वहां उन्होंने सांप को जंगल में छोड़ दिया.
इधर, सांप के बाहर जाने के बाद सदर थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली. मामले में थानाधिकारी ब्रजमोहन कविया ने बताया- रात के समय अपनी पत्नी के साथ थाने से अपने घर की तरफ जा रहे थे. तभी यह कोबरा सांप पत्नी के पैर के पास से रेंगता हुआ निकल गया. बाद में यह सांप ठीक थाने के मेन गेट के पास एक दीवार के कोने में डेरा डालकर बैठ गया.
पहले भी थाने में आ चुके हैं सांप
सदर थाना में सांपों के आ जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है. यहां इससे पहले भी सरकारी घर, कंप्यूटर रूम में कोबरा सांप आ चुके हैं. थाना परिसर से चार बार कोबरा सांप, एक बार रेट स्नैक व एक बार चैकर्ड कील बेक प्रजाति के सांप रेस्क्यू किये जा चुके हैं. बता दें कि कोबरा में न्यूरोटॉक्सिक वेनम (जहर) पाया जाता है जबकि रेट स्नैक व चेकर्ड कील बेक विषहीन प्रजाति के सांप होते हैं.