scorecardresearch
 

iPhone लेने गया राजस्थानी लड़का, दुकानदार को दिए डेढ़ लाख के सिक्के!

राजस्थान का एक लड़का आईफोन 14 खरीदने के लिए एप्पल स्टोर गया. लेकिन वहां उसने पेमेंट के लिए सिक्के निकाल. काफी अधिक सिक्के देखकर दुकानदार का दिमाग चकरा गया. हालांकि, बाद में लड़के ने ऑनलाइन पेमेंट कर आईफोन खरीद लिया. उसके वीडियो को 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement
X
सिक्के लेकर आईफोन खरीदने पहुंचा युवक (फोटो- यूट्यूब)
सिक्के लेकर आईफोन खरीदने पहुंचा युवक (फोटो- यूट्यूब)

राजस्थान का एक लड़का सिक्के लेकर आईफोन खरीदने एप्पल स्टोर (Apple Store) पहुंच गया. वीडियो में उसने बताया कि वो डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा सिक्के लेकर iPhone 14 खरीदने गया था. इसको लेकर दुकानदार से उसकी कहासुनी हो गई. वीडियो में स्टोर के अंदर सिक्के ही सिक्के बिखरे नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि इस लड़के का नाम अमित शर्मा है. अमित यूट्यूबर हैं और उनका Crazy XYZ नाम से यूट्यूब चैनल है. इसी चैनल पर उन्होंने सिक्कों से iPhone खरीदने का वीडियो अपलोड किया है. हालांकि, वीडियो के आखिर में उन्होंने बताया कि ये प्रैंक था.

दो दिन में ही इस वीडियो को 35 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो की शुरुआत में अमित अपने दोस्तों के साथ ढेर सारे सिक्कों के साथ दिखाई देते हैं. उनके सामने बैग में, पानी भरने वाले बर्तन में और पॉलीथीन में तमाम सिक्के रखे हुए हैं. 

वीडियो में एप्पल स्टोर से iPhone 14 खरीदने के बाद अमित पेमेंट की बात करते हुए देखे जा सकते हैं. जब दुकानदार उनसे कैश पेमेंट के लिए कहता है तो वो उसके सामने सिक्कों का ढेर रख देते हैं. ये देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं. सिक्के गिनने को लेकर दुकानदार और कस्टमर में बहस होने लगती है. इस बीच अमित और उनके दोस्त सिक्के जमीन पर रख देते हैं. 

Advertisement

अमित कहते हैं कि मोबाइल का 84 हजार रुपये बिल लेकर बाकी के पैसे वापस कर दो. इस पर दुकानदार कहता है कि इतने सारे सिक्के गिनेगा कौन और फिर सिक्के गिनने को लेकर बहसबाजी होने लगती है. बात FIR करने और करवाने तक आ जाती है.

हालांकि, आखिर में अमित ने ऑनलाइन पेमेंट कर मोबाइल ले लिया. साथ ही उन्होंने बताया कि वो Prank कर रहे थे. उनका मकसद दुकानदार को परेशान करने का नहीं था. अमित का वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है.

UP News: सड़क हादसे में बाइक सवार चचेरे भाइयों की मौत

Advertisement
Advertisement