scorecardresearch
 

लड़के ने गिफ्ट के लिए खरीदे 7 लाख के iPhone, दोस्तों ने लेने से मना किया, जमीन पर पटका! VIDEO

iPhone 14 Prank Video: एक फेमस यूट्यूबर ने अपनी टीम के साथियों को गिफ्ट में iPhone 14 देना चाहा. लेकिन टीम के साथी उसके प्रैंक वाले स्‍वभाव की वजह से फोन लेने को तैयार नहीं हुए. एक साथी ने महंगे फोन को जमीन पर पटक दिया, वहीं कई लोगों ने लेने से ही इनकार कर दिया.

Advertisement
X
यूट्यूबर अमित शर्मा ने अपनी टीम के साथियों को गिफ्ट किए आईफोन-14 (Credit: Crazy XYZ/YouTube )
यूट्यूबर अमित शर्मा ने अपनी टीम के साथियों को गिफ्ट किए आईफोन-14 (Credit: Crazy XYZ/YouTube )

राजस्‍थान के अलवर शहर में रहने वाले यूट्यूबर अमित शर्मा अपने एक और यूट्यूब वीडियो के कारण चर्चा में हैं. इस वीडियो में वह अपनी टीम में काम करने वाले दोस्‍तों के लिए आईफोन 14 (iPhone 14) गिफ्ट करते हुए नजर आए. अमित ने जब इन दोस्‍तों को महंगा फोन गिफ्ट किया तो सभी का रिएक्‍शन देखने लायक था.

Advertisement

चूंकि, अमित के कई वीडियोज में प्रैंक होता है ऐसे में उनकी टीम के साथी एकबारगी तो यह मानने को तैयार नहीं थे कि उन्‍हें महंगा iPhone 14 गिफ्ट किया जा रहा है. 

अमित शर्मा का Crazy XYZ नाम से यूट्यूब चैनल है, इस चैनल पर उनके ढाई करोड़ सब्‍सक्राइबर्स हैं. अपने ताजा वीडियो में अमित ने कहा कि उनकी टीम के सभी लोग बहुत मेहनत करते हैं, ऐसे में उनके लिए यह सरप्राइज देना बहुत जरूरी था.

अमित ने आईफोन 14 के विभिन्‍न मॉडल के 6 फोन खरीदे इनकी बिलिंग 7 लाख 53 हजार रुपए की हुई. सभी फोन की कीमत 90 हजार से डेढ़ लाख रुपए के बीच थी. अमित ने कहा वैसे तो वह iPhone 14 Pro Max खरीदना चाह रहे थे लेकिन ये शोरूम पर उपलब्‍ध नहीं थे. अमित ने एक iPhone 14 पहले से ही खरीद रखा था. 

Advertisement
आईफोन गिफ्ट देने के क्रम में अमित सबसे पहले विकास के पास पहुंचे (Credit: Crazy XYZ / YouTube) 

अमित सबसे पहले अपने साथी विकास को iPhone 14 गिफ्ट करने गए, पर विकास को यकीन ही नहीं हुआ कि उनको फोन मिल रहा है. उन्‍होंने तो यहां तक कह दिया कि भाई नहीं चाहिए, ले जा. दरअसल, विकास को लग रहा था कि उनके साथ प्रैंक हो रहा है. 

अमित ने इसके बाद करतार को iPhone 14 गिफ्ट किया, लेकिन उन्‍हें भी यकीन नहीं हुआ. करतार ने तो प्रैंक समझकर फोन को जमीन पर पटक दिया. 

गिफ्ट देने के क्रम में अमित, राहुल और अंकित के पास पहुंचे, लेकिन ये दोनों भी मोबाइल को अनबॉक्‍स करने के लिए तैयार नहीं थे. अमित ने जब काफी मिन्‍नत की तब जाकर उन्‍होंने फोन को अनबॉक्‍स किया. इसी दौरान मोहित की एंट्री हुई, उन्‍हें भी अमित ने iPhone 14 गिफ्ट किया. 

मोहित से जब अमित ने पूछा कि iPhone 14 मिलने की खुशी नहीं हैं क्‍या? इस पर मोहित ने कहा कि मुझे लग रहा तुमने इसमें पत्‍थर रखा होगा, जैसा तुमने पिछली बार किया था. मगर  मोहित ने जब बॉक्‍स को खोला तो उनकी खुशी चेहरे से साफ तौर पर झलक रही थी. 

सबसे आखिरी में अमित शर्मा ने अपने टीम के साथ बबलू को iPhone 14 गिफ्ट किया. अंत में अमित ने अपने एक और साथी शशिकांत को iPhone 14 गिफ्ट किया. उनके इस वीडियो को 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement