राजस्थान रायल्स ने शनिवार को आलराउंड प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स को 34 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे सत्र में पहली जीत का स्वाद चखा और साथ ही शिल्पा शेट्टी को मुस्कुराने का मौका प्रदान किया.
पिछले तीन मैचों में अपने प्रदर्शन से हताश राजस्थान रायल्स की टीम जीत दर्ज करने के लिये बेताब थी. शेन वार्न के धुरंधरों ने आज सरदार पटेल स्टेडियम में दर्शकों को निराश नहीं किया और टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 169 रन का प्रतिस्पर्धी लक्ष्य रखकर कोलकाता नाइटराइडर्स को पांच विकेट पर 134 रन ही बनाने दिये.
बालीवुड बादशाह शाहरूख खान की टीम की शुरूआत हालांकि धीमी रही क्योंकि उन्होंने करीब छह रन प्रति ओवर से रन बनाये. तीसरे ओवर में उन्होंने सलामी बल्लेबाज मनोज तिवारी का विकेट गंवा दिया, जिन्हें यूसुफ पठान ने बोल्ड किया. चेतेश्वर पुजारा और सलामी बल्लेबाज ब्रैड हाज ने स्कोरबोर्ड को चलायमान रखने की कोशिश की तथा दूसरे विकेट के लिये 50 रन की शानदार साझेदारी निभायी. लेकिन सिद्धार्थ त्रिवेदी ने पुजारा (29) की पारी का अंत किया.
त्रिवेदी की अंदर आती गेंद ने पुजारा का मिडिल स्टंप उखाड़ दिया, इससे कोलकाता की टीम 11वें ओवर में 68 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा चुकी थी. कप्तान सौरव गांगुली और हाज ने मिलकर 27 रन जोड़े लेकिन पठान ने 15वें ओवर में हाज को बोल्ड कर दिया.
रन गति के बढ़ने पर गांगुली और नये बल्लेबाज ओवेस शाह ने जल्दी जल्दी रन बटोरने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली और मैच उनके हाथों से फिसल गया. गांगुली रन जोड़ने के चक्कर में मुनाफ पटेल के अंतिम ओवर में डीप मिड विकेट पर एडम वोग्स को कैच दे बैठे. एंजेलो मैथ्यूज छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और अंतिम ओवर में रन आउट हो गये. शाह 19 रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले अभिषेक झुनझुनवाला की 36 गेंद में 45 रन की पारी की बदौलत राजस्थान रायल्स ने सात विकेट पर 168 रन का सम्मानजक स्कोर बनाया.
राजस्थान ने सलामी बल्लेबाज माइकल लंब का विकेट पहली गेंद पर गंवा दिया, लेकिन नमन ओझा (27 रन), फैज फजल (23 गेंद में 31 रन), झुनझुनवाला और एडम वोग्स (22 गेंद में 37 रन) ने एकजुट होकर गेंदबाजों के लिये सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.
लंब लगातार दूसरे मैच में विफल रहे. वह अशोक डिंडा की पहली गेंद में पगबाधा आउट हुए जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज ओझा और फजल ने दूसरे विकेट के लिये 42 रन की भागीदारी निभायी.
ओझा ने 18 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके जमाये जबकि फजल ने आउट होने से पहले छह बार गेंद सीमा रेखा के पार करायी. फजल हालांकि इसके बाद शेन बांड की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को कैच दे बैठे. वहीं ओझा की पारी का अंत भी निराशाजनक हुआ और वह बांड तथा मुरली कार्तिक के प्रयास से रन आउट हो गये.
यूसुफ पठान (14 गेंद में 15 रन) भी शानदार प्रदर्शन करने में असफल रहे, उन्हें डिंडा की गेंद पर ब्रैड हाज ने कैच आउट किया. इससे पहले उन्होंने दो चौके जड़े थे. नाइटराइडर्स की तरफ से डिंडा, इशांत शर्मा और बांड ने दो दो विकेट अपने नाम किये.