दिल्ली-रांची राजधानी ट्रेन सिर्फ एक युवती को लेकर डाल्टनगंज से रांची पहुंची. सुनने में शायद आपको ये अजीब लगे और आपको इस बात पर विश्वास भी ना हो. लेकिन ऐसा हुआ है, जहां पर सिर्फ एक युवती को लेकर डाल्टनगंज से रांची पहुंची देश की सबसे बेहतरीन ट्रेन राजधानी. डाल्टनगंज में एक आंदोलन की वजह से ट्रेन को बीच रोकना पड़ा था, जिसकी वजह से ट्रेन में सभी 930 यात्रियों को बस से रांची तक भेजा गया था. लेकिन ट्रेन में बैठी एक युवती ने बस से सफर करने से साफ मना कर दिया.
रेलवे के प्रवक्ता डी.जे. नारायण बताया कि युवती को छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों ने समझाने की खूब कोशिश की. लेकिन वो नहीं मानी और ट्रेन से ही रांची जाने की बात पर अड़ी रही. लड़की ने रेलवे के अधिकारियों से कहा कि अगर उसे बस से ही सफर करना था तो वो ट्रेन का टिकट क्यों लेती. युवती की इस जिद के आगे रेलवे को झुकना पड़ा और उसे इसी ट्रेन से रांची पहुंचाया गया.
युवती को कार से जाने का विकल्प दिया गया
अधिकारियों ने उसे कार का भी विकल्प दिया था. लेकिन वो अपनी जिद पर अड़ी रही. इसके बाद रेलवे ने बदले हुए रास्ते के जरिए युवती को रांची तक पहुंचया. युवती के अकेले सफर करने की वजह से रेलवे को उसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी करने पड़े. ट्रेन में उसके साथ आरपीएफ का एक अधिकारी और कई महिला सिपाही मौजूद थीं.
सफर के दौरान युवती की सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि टाना भगत का आंदोलन खत्म हो जाएगा तो रात तक ट्रेन रांची पहुंचा दी जाएगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और टाना भगत आंदोलन लंबे समय तक चला, जिसके बाद रेलवे ने फैसला लिया कि सफर कर रहे यात्रियों को बस के माध्यम से रांची तक पहुंचाया जाएगा.