आज जब अंतिम संस्कार के दौरान बॉलीवुड के साथ पूरा हिन्दुस्तान अपने सुपरस्टार, अपने काका को अलविदा कह रहा होगा, सबके जेहन उनके आखिरी शख्द गूंजेंगे.
टाइम पूरा हुआ. पैक अप!!
सालों तक भारतीय दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना ने बुधवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. गुरुवार उनका शरीर भी पंचतत्व में विलीन हो जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार के आखिरी शख्द क्या थे?
जब राजेश खन्ना के निधन की खबर फैली तो सदी का महानायक खुद को बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार के पास जाने से रोक न सका. राजेश खन्ना का पार्थिव शरीर देख अमिताभ बच्चन इस कदर भावुक हो गए कि उन्हें उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने संभाला.
उन्होंने काका के पास बैठकर उनके परिवारवालों से काका के आखिरी लम्हों के बारे में पूछा और फिर ट्वीट पर जो कुछ लिखा, उससे काका की मौत का सदमा और गहरा हो गया.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया कि उनके घर पर कोई क़रीबी शख्स मेरे पास आया और बताया कि राजेश खन्ना ने आख़िरी शब्द क्या कहे थे. उनके आख़िरी शब्द थे - 'टाइम पूरा हुआ... पैक अप'.