डिजिटल पेमेंट हाल के वर्षों में काफी जरूरी हो गई है. खासतौर पर नोटबंदी के बाद से इसके इस्तेमाल में इजाफा हुआ है. अब सब्जी वाले से लेकर आइसक्रीम वाले तक डिजिटल मोड में पेमेंट लेना पसंद करते हैं. लोग इसे स्कैन करके आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. जो लोग ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं, वो भी अच्छे से इसका इस्तेमाल करना जानते हैं. इसकी मदद से बिना बैंक डीटेल्स और IFSC कोड डाले ही पेमेंट किया जा सकता है. इस बीच रक्षा बंधन के मौके पर सोशल मीडिया पर 'QR Code' वाली मेहंदी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये वीडियो पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. बाद में अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी वायरल हो गया. लोग इस पर यकीन भी कर रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भाई अपनी बहन के हाथों पर बनी 'QR Code' के डिजाइन वाली मेहंदी को स्कैन करता है और फिर फोन से ही पेमेंट करने लगता है. ये छोटा सा वीडियो धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. लोग इसे लेकर हैरानी भी जता रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि ऐसा वास्तव में हो सकता है.
यह भी पढ़ें- 'मुझे भारी दिल के साथ...' शख्स ने किया दर्द भरा पोस्ट, पूर्व पत्नी ने कस्टडी हारने पर बेटे की हत्या की
वीडियो में लड़की कहती है, 'अरे, ऐसे थोड़ी होगा स्कैन. देख ले, अगर नहीं हुआ तो 5000 रुपये देगा.' इस पर उसका भाई बोलता है, 'ले लिओ.' फिर लड़का स्कैन करता है और हैरानी जताने लगता है.
क्या है वीडियो की सच्चाई?
जब इस वीडियो को करीब से देखा गया तो पता चला कि ये फर्जी है. कोई 'QR Code' वाली मेहंदी स्कैन नहीं हुई है. बल्कि लड़के ने अपने फोन में वीडियो चलाया हुआ है. उसके फोन में वीडियो चल रहा था. कमेंट सेक्शन में भी लोग यही बात बोल रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'एक सेकंड के लिए मैंने एक आर्टिस्ट के तौर पर सोचा, फिर देखा कि ये तो एक वीडियो है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'शांत हो जाइए, इस वीडियो एडिटिंग के साथ.' तीसरे यूजर ने कहा, 'लोग वाओ, अमेजिंग बोल रहे हैं. क्या आपको गैलरी में वीडियो चलता हुआ नहीं दिख रहा है? एक बार अपनी आंखों की जांच करा लें.' चौथे यूजर ने कहा, 'स्कैन के नाम पर स्कैम.'
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर यश नाम के मेहंदी आर्टिस्ट ने शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'अब से राखी की पेमेंट ऑनलाइन ही होगी.' वीडियो बनाने वाले का कहना है कि उसने वीडियो को असली दिखाने के लिए पेमेंट ट्रांजेक्शन की स्क्रीन रिकॉर्डिंग की थी. फिर उसे मेहंदी के वीडियो के साथ जोड़ा गया, ताकि वो दिखने में एकदम असली लगे.