scorecardresearch
 

रघुपति राघव राजा राम, सज गया अयोध्या धाम..., फूल और रोशनी में नहाया रेलवे स्टेशन, VIDEO

Ayodhya: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या के रेलवे स्टेशन जिसका नाम बदलकर अयोध्या धाम किया जा चुका है की खूबसूरती भी देखते बनती है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद इसका वीडियो ट्वीट किया है.

Advertisement
X
फोटो- Twitter@AshwiniVaishnaw
फोटो- Twitter@AshwiniVaishnaw

अयोध्या के नवनिर्मित भव्य मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर यानी आज अयोध्या पहुंच गए हैं. यहां पीएम मोदी 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही, वे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी उद्घाटन करेंगे. अपने अयोध्या दौरे के दौरान प्रधानमंत्री यहां 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.

Advertisement

राम भक्तों के स्वागत में सजा अयोध्या धाम

इस सब के बीच राम के स्वागत में अयोध्या की तस्वीर ऐसी बदली है कि कोई भी मंत्रमुग्ध हो जाए. वहीं यहां के रेलवे स्टेशन जिसका नाम बदलकर अयोध्या धाम किया जा चुका है की खूबसूरती भी देखते बनती है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद इसका वीडियो ट्वीट किया है. इसमें रंगीन लाइटें और फूलों से खूबसूरत सजावट है. ऐसा लग रहा है कि राम भक्तों के स्वागत में कोई कमी न छोड़ने की तैयारी पूरी तरह कर ली गई है. 

'...सज गया अयोध्या धाम!'

इस वीडियो के कैप्शन में अश्विनी वैष्णव ने लिखा है-  'रघुपति राघव राजा राम! सज गया अयोध्या धाम!' इस खूबसूरत वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- तैयारियां देखकर खुद को रोका नहीं जा रहा, हम राम लला के पास जरूर आएंगे. इसके अलावा लोग 'जय श्री राम' के कमेंट भी कर रहे हैं.

Advertisement

2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी

बताते चलें कि पीएम मोदी आज ही अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी सेक्शन के दोहरीकरण की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. अयोध्या से दरभंगा के बीच एक अमृत और अयोध्या से आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक वंदे भारत ट्रेन का संचालन अयोध्या से किया जाएगा.

ये ट्रेनें देश के विभिन्न कोनों को जोड़ेंगी और अयोध्या धाम आने वाले पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं को प्रीमियम ट्रैवलिंग एक्सपीरिएंस उपलब्ध कराएंगी. इसी प्रकार, 'स्टेट ऑफ द आर्ट' फैसिलिटीज से लैस अत्याधुनिक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन भी आकर्षण का केंद्र बनेगा. यूं तो इस स्टेशन का तीन फेज में विस्तृत विकास होना है, लेकिन पहले फेज के विकास कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है.

भव्य स्मार्ट सिटी के तौर पर डेवलप हो रहा अयोध्या

इस समय भगवान राम की अयोध्या को एक आध्यात्मिक केंद्र, वैश्विक पर्यटन स्थल और भव्य स्मार्ट सिटी के तौर पर डेवलप किया जा रहा है.  बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम के आयोजन के वक्त गर्भगृह में सिर्फ 5 लोग ही शामिल होंगे. इसमें प्रधानमंत्री मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत और मंदिर के आचार्य (मुख्य पुजारी) मौजूद होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement