नरेन्द्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले पर बाबा रामदेव का कहना है कि मोदी जी ने कालेधन की पहले वाली गंदी नाली साफ करदी है, अब देश में नए तकनीक के नोट आएगें, गांधीजी मोदीजी के इस काम से बहुत खुश होंगे.
कांग्रेस को करना चाहिए समर्थन
कांग्रेस के फैसले पर सवाल उठाने पर रामदेव ने कहा कि यह देश कांग्रेस का भी है, आजादी के समय कांग्रेस ने बड़ी भूमिका भी निभाई है. देश हित में कांग्रेस ने हमेशा काम किया है. मोदीजी ने बड़े नोट बंद करके देश के हित में काम किया है. मैं सचिन पायलट और राहुल गांधी से अपील करता हूं
कि वो इस काम में मोदीजी का समर्थन करें.
आप ने किया फैसले का कड़ा विरोध
केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट को बंद किए जाने के फैसले का आम आदमी पार्टी ने जमकर विरोध किया है. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने तुगलकी फरमान जारी किया है.
लोगो को होगी फैसले से मुश्किल - ममता
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि मैं भी सभी की तरह टैक्स भरती हूं, हम सभी के पास सामान खरीदने के लिए पैसों की कमी आ गई है, सभी को सामान खरीदने में बेहद मुश्किल हो रही है.
वहीं TMC के ही सांसद इदरस अली ने इसे पागलपन करार दिया है, उनका कहना है कि वह इसके खिलाफ PIL दायर करेगें.