scorecardresearch
 

'200 मीटर तक रौंदती चली गई थीं गाड़‍ियां', लखीमपुर में घायल क‍िसान ने सुनाई आपबीती

किसान ने बताया कि उन्होंने बदमाश वगैरा बुला रखे थे, जिन्होंने हमला बोला. अभी सुनने में आ रहा है कि वो वहां के नहीं थे. संगठन के अध्यक्ष तेजेंदर सिंह विर्क की भी हालत नाजुक है.

Advertisement
X
रामपुर में हॉस्प‍िटल में भर्ती क‍िसान.
रामपुर में हॉस्प‍िटल में भर्ती क‍िसान.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखीमपुर खीरी बवाल में 4 क‍िसानों ने गंवाई जान
  • कुछ घायल किसान अस्पताल में हैं भर्ती
  • घायल किसान ने बताया कैसे हुई घटना

लखीमपुर खीरी में हुए बवाल में 8 लोगों ने अपनी जान गंवाई. कई लोग घायल हुए जिसमें दो घायलों का उपचार रामपुर की सीमा से सटे उत्तराखंड में एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इनमें से एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया. 

Advertisement

यूपी के रामपुर के हॉस्प‍िटल में भर्ती क‍िसान ने बताया, "मेरा नाम गुरजीत सिंह कोटिया है. लखीमपुर में हम गए थे. वहां पर एक कार्यक्रम था, डिप्टी सीएम आ रहे थे मौर्य जी, वहां का सांसद है, बहुत बिगड़ा हुआ है और उसने पहले भी बयान दिया था कि मैं 2 मिनट में किसानों को समेट दूंगा. उसने वही कर दिखाया. हम जा रहे थे और हमने हेलिपैड पर पूरा कब्जा जमा लिया था. हेलिकॉप्टर तो उतर नहीं पाया उनका और डिप्टी सीएम दौरे पर आए या नहीं आए."

क‍िसान ने आगे बताया, "इस बात का हमें नहीं पता लेकिन हमारे लिए उन्होंने काफिला भेजा जो हमें रौंदता हुआ चला गया. हमें 200 मीटर तक रौंदा. वह काफिला था अजय मिश्रा टेनी का. इसमें काफी किसान शहीद हुए हैं. उनके काफिले में तीन-चार गाड़ियां थी और उन्होंने हमारे तराई सिंह संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनकी टीम पर ही ज्यादा हमला बोलते हुए उनको ही टारगेट बनाते हुए हम पर हमला बोल दिया.

Advertisement

किसान ने बताया ''कोई इलाहाबाद से उन्होंने बदमाश वगैरा बुला रखे थे, जिन्होंने हमला बोला. अभी सुनने में आ रहा है कि वह वहां के नहीं थे. अभी पूरी जानकारी बाद में ही मिल पाएगी. संगठन के अध्यक्ष तेजेंदर सिंह विर्क उनकी भी हालत नाजुक है उन्हें वहां से यहां रेफर किया गया था फिर यहां से अब दिल्ली रेफर किया गया है. जो भी संयुक्त मोर्चा कॉल देगा, हम उसके साथ जाएंगे."

कई क‍िसानों की मौत और कई घायल 

लखीमपुर खीरी में किसानों ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम को लेकर उनके घेराव की और उन्हें काले झंडे दिखाने की तैयारी थी जिस वजह से जिला प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए. आरोप है कि इसी दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा सहित कई लोगों ने किसानों पर कार चढ़ा दी और कार से रौंद दिया. किसान तराई संगठन के राष्टीय अध्यक्ष तेजेंदर सिंह विर्क को रुद्रपुर के अस्पताल से दिल्ली मेदांता में रेफर किया है. 

 

 

Advertisement
Advertisement