इस दौर के सबसे कामयाब नायकों की फेहरिस्त में नाम दर्ज करा चुके, कपूर परिवार की चौथी पीढ़ी के वारिस रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के साथ रोमांस को लेकर खासी सुर्खियां बटोरीं.
पर उससे ज्यादा वे इस सवाल को लेकर चर्चा में रहे कि अपने दादाजी के बैनर आर.के. को पुनर्जीवित करने के अपने इरादे को वे यकीन में कब बदलने जा रहे हैं. रणबीर ने एक नहीं, कई मौकों पर जाहिर किया है कि उनका इरादा जल्दी ही डायरेक्शन के मैदान में उतरने का है.
उनकी आने वाली फिल्म रॉकस्टार के निर्देशक और अब उनके बड्डी यानी दोस्त बन चुके इम्तियाज अली भी मानते हैं कि ''रणबीर का डायरेक्शन सेंस कमाल का है और मैं अभी से दावा कर सकता हूं कि वे आने वाले वक्त में बेहतरीन डायरेक्टर होंगे.''
इम्तियाज यहीं नहीं रुकते, वे बताते हैं कि रणबीर की दिलचस्पी अभिनय से कहीं ज्यादा डायरेक्शन की फील्ड को लेकर रही है. दो राय नहीं कि रणबीर को एक्टिंग से बहुत प्यार है लेकिन वे डायरेक्शन के इरादे के साथ जी रहे हैं. वे खुद भी इसे मानने से परहेज नहीं करते. उनके पापा ऋषि कपूर ने ही आरके में बारह साल पहले फिल्म आ अब लौट चलें निर्देशित की थी.
मुंबई के उत्तरी इलाके चेंबूर की पहचान बने आरके स्टुडियो के दफ्तर को बेसब्री से इंतजार है कि कपूर परिवार का यह युवराज जल्दी से इस दफ्तर में फिर वही माहौल वापस ले आए, जो सालों पहले यहां फिल्मों के लिए हुआ करता था.
आरके में सालों से काम कर रहे आर.के. मिश्र की आंखों में ये सोचकर ही आंसू डबडबा उठते हैं कि नन्हा-सा रणबीर अब फिल्म बनाने लायक हो गया है. वे कहते हैं कि ''बाबा (रणबीर) में मुझे साहब (राजकपूर) का अक्स नजर आता है.''
पिक्चर जो बाकी हैः जनवरी में इम्तियाज अली की रॉकस्टार रिलीज होगी. अनुराग बसु के निर्देशन वाली बर्फी की भी शूटिंग आधे से ज्यादा हो चुकी है. प्रियंका चोपड़ा के साथ यह फिल्म अगले साल जून तक आने की उम्मीद है. इस साल के आखिर तक वे करन जौहर की कंपनी में अपने दोस्त अयान मुखर्जी की नई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. इसमें वे फिर से अपनी पुरानी दोस्त दीपिका के साथ जोड़ीदार बनेंगे.
उनकी गाने की रसोईः अपने दादा राजकपूर की फिल्मों के गाने सुनना और घर की रसोई में अपनी मम्मी के साथ हाथ बंटाना उन्हें पसंद है.
वे थोड़ा अलगः शुरुआती फिल्मों में रोमानी नायक की छवि बनाने के बाद वे प्रकाश झा की राजनीति में बड़े सितारों के बीच आत्मविश्वास से भरे दिखे. रॉकेट सिंहः सेल्समैन ऑफ द ईयर को वे अपनी बेस्ट फिल्म मानते हैं.
''दो राय नहीं कि एक्टिंग मेरा काम और प्रोफेशन है पर आगे चलकर मुझे डायरेक्टर बनना है.''- रणबीर कपूर
रणबीर का डायरेक्शन सेंस कमाल का है. भविष्य में वे बेहतरीन निर्देशक बनकर उभरेंगे.- इम्तियाज अली, फिल्मकार