scorecardresearch
 

फ्राइड पोर्क-स्वीट पोटैटो-आइसक्रीम, मौत के इंजेक्शन से पहले खाया पसंदीदा खाना

रेप और मर्डर के दोषी एक शख्स को सजा-ए-मौत के लिए मौत का इंजेक्शन दिया गया है. मौत के इंजेक्शन से पहले शख्स ने फ्राइड पोर्क-स्वीट पोटैटो-आइसक्रीम खाया. इसके साथ ही उसे फ्राइड भिंडी, मक्‍खन और शीरा के साथ पिल्सबरी ग्रैंड्स बिस्किट्स भी दिए गए. मौत से पहले शख्स ने चाय भी पी.

Advertisement
X
मौत के इंजेक्शन से पहले शख्स ने फ्राइड पोर्क-स्वीट पोटैटो खाया (प्रतीकात्मक फोटो)
मौत के इंजेक्शन से पहले शख्स ने फ्राइड पोर्क-स्वीट पोटैटो खाया (प्रतीकात्मक फोटो)

लड़की के रेप और मर्डर के दोषी एक शख्‍स को मौत का इंजेक्शन दिया गया. कोर्ट ने मौत के इंजेक्शन के जरिए उसे सजा-ए-मौत देने का फैसला सुनाया था. मौत से ठीक पहले शख्स ने फेवरेट खाना खाया था. उसने मौत का इंजेक्शन दिए जाने से पहले फ्राइड पोर्क, पिल्सबरी ग्रैंड्स बिस्किट्स, आइसक्रीम के साथ पीच कॉबलर डिश समेत कई चीजों का सेवन किया.

Advertisement

इंजेक्‍शन लगने से पहले 58 साल के थॉमस लोदेन (Thomas Loden) ने अपने कृत्‍य के लिए माफी भी मांगी. लोदेन ने 16 साल की मैरी ग्रे (Marie Gray) का रेप करने के बाद हत्‍या कर दी थी. 14 दिसंबर को जब थॉमस लोदेन को जानलेवा इंजेक्‍शन लगाया गया तो लीजा मैरी ग्रे की मां वांड्रा फैरिस भी वहां पहुंची थी.

वांड्रा फैरिस ने पिछले सप्‍ताह ही कहा था कि उन्‍होंने लोदेन को सालों पहले ही माफ कर दिया था. लेकिन, उन्‍हें उसके माफी मांगने पर यकीन नहीं है. फैरिस ने कहा कि वह व्‍यक्तिगत तौर पर किसी को मरते हुए नहीं देखना चाहती हैं, लेकिन वह इस सजा और न्‍याय में विश्‍वास करती हैं.

थॉमस लोदेन (AP)

अमेरिका के मिसिसिपी राज्‍य में पिछले दो सालों में जानलेवा इंजेक्‍शन से सजा पाने वाला यह दूसरा शख्‍स है. जानलेवा इंजेक्‍शन लगाने से पहले लोदेन को लाल रंग के जंपशूट और सिर पर सफेद चादर लपेटकर लाया गया. 

Advertisement

मौत की सजा से पहले लोदेन, आखिरी भोजन के लिए चर्चा में रहा. उसने पोर्क, फ्राइड भिंडी, बटर में भुने हुए मीठे आलू, मक्‍खन और शीरा के साथ पिल्सबरी ग्रैंड्स बिस्किट्स का स्‍वाद चखा. वहीं उसने फ्रेंच वनीला आइसक्रीम के साथ पीच कॉबलर और लिप्‍टन की चाय का भी सेवन किया.

इससे पहले लोदेन ने जानलेवा इंजेक्‍शन से मौत की सजा दिए जाने का विरोध किया था. वह पिछले 21 सालों से जेल में था. लीसा मैरी ग्रे के मर्डर और रेप सहित कई मामलों में वह दोषी सिद्ध हो चुका था. लोदेन ने मरने से पहले कहा कि उसने पिछले 20 सालों के दौरान हर दिन अच्‍छा काम करने की कोशिश की. मरने से पहले लोदेन ने जापानी में 'आई लव यू' कहा.

क्‍या था पूरा मामला?
लोदेन ने 22 जून 2000 को मैरी ग्रे का रेप किया था. मैरी तब मिसिसिपी में अंकल के रेस्‍टोरेंट में वेट्रेस के तौर पर काम कर रही थीं. इस दौरान रात में पौने ग्‍यारह बजे वह सड़क पर खड़ी हुई थी, क्‍योंकि उनके टायर की हवा निकल गई थी. इसी दौरान रास्‍ते से लोदेन निकले, उन्‍होंने मैरी की मदद करने की बात कही और कहा कि वह मरीन सर्विस से जुड़े हुए हैं और इस तरह के काम करने में पारंगत हैं.

Advertisement

यह बात सुनकर मैरी ग्रे ने कथित तौर पर कहा था कि वह कभी भी मरीन सर्विस में नहीं जाना चाहतीं. बताया जाता है कि यह बात सुनकर ही लोदेन गुस्‍से में आ गया था और उसने मैरी का रेप किया और फिर जान ले ली.  इस मामले में लोदेन को कोर्ट ने सितंबर 2001 में दोषी सिद्ध किया था.

 

Advertisement
Advertisement