scorecardresearch
 

इस सेलिब्रेटी ने माथे पर जड़वाया था 174 करोड़ का हीरा, फैन ने उखाड़ लिया

रैपर लिल उजी वर्ट (Rapper Lil Uzi Vert) ने अपने माथे पर जिस गुलाबी रंग के 11 कैरेट हीरे (Diamond) को लगवाया थाम उसकी कीमत 24 मिलियन डॉलर (174 करोड़ से अधिक) है. रैपर ने बताया था कि वह साल 2017 से इस हीरे की कीमत चुका रहे थे.

Advertisement
X
 रैपर लिल उजी वर्ट (Rapper Lil Uzi Vert) फ़ोटो- गेटी
रैपर लिल उजी वर्ट (Rapper Lil Uzi Vert) फ़ोटो- गेटी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रैपर लिल उजी वर्ट ने किया खुलासा
  • माथे पर लगे हीरे को फैंस ने निकाला

अमेरिकी रैपर लिल उजी वर्ट (Rapper Lil Uzi Vert) ने इसी साल फरवरी में अपने माथे पर गुलाबी रंग का हीरा जड़वाया था. रैपर ने इस बेशकीमती हीरे को अपने माथे पर बीच (Lil Uzi Vert Forehead Diamond) में लगवाया था. लेकिन अब इस हीरे को लेकर वर्ट ने खुलासा किया है. 

Advertisement

26 वर्षीय रैपर लिल उजी वर्ट ने बताया है कि अगस्त में एक प्रोग्राम के दौरान वो फैंस की भीड़ में चला गया. इस बीच किसी फैन ने उसका ये हीरा खींच लिया. उनके माथे पर लगे हीरे की कीमत 24 मिलियन डॉलर यानी कि 174 करोड़ से भी अधिक थी. 

वर्ट ने मीडिया आउटलेट TMZ से बात करते हुए कहा, "मेरा रोलिंग लाउड में एक शो था और मैं भीड़ में कूद गया और वे इस तरह के थे इसे (हीरे को) बाहर निकाल दिया. लेकिन मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं क्योंकि हीरा अभी भी मेरे पास है."
 
रिपोर्ट के मुताबिक, रैपर लिल उजी वर्ट ने अपने माथे पर जिस गुलाबी रंग के 11 कैरेट हीरे को लगवाया थाम उसकी कीमत 24 मिलियन डॉलर (174 करोड़ से अधिक) है. रैपर ने बताया था कि वह साल 2017 से इस हीरे की कीमत चुका रहे थे. डिजाइन को तैयार करने वाली कंपनी इलियट (Elliot Eliantte) को उन्होंने पेमेंट किया. उन्होंने कहा कि माथे पर गुलाबी हीरा पहनना उनका सपना था, जिसके लिए उन्होंने यह कीमत चुकाई. 

Advertisement

लिल उजी वर्ट अपने टैटूज, हेयर स्टाइल, अतरंगी कपड़ों आदि को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन उनका माथे पर करोड़ों का हीरा जड़वाना लोगों को हैरान कर गया. इससे से भी खास बात ये है कि कुछ ही महीने बाद ये हीरा टूट गया. ऐसे में वर्ट आगे इस हीरे का क्या करेंगे ये देखने वाली बात होगी. 

Advertisement
Advertisement