scorecardresearch
 

हरे रंग के दुर्लभ कुत्ते का हुआ जन्म, मालिक ने खुद को बताया किस्मत वाला!

Rare Green Dog: कनाडा में एक दुर्लभ कुत्‍ते का जन्‍म हुआ है, दरसअल ये कुत्‍ता अपने रंग के कारण चर्चा में है. सोशल मीडिया पर इसकी कई फोटो वायरल हुई हैं. कुत्‍ते के मालिक ने खुद को किस्‍मत वाला बताया है.

Advertisement
X
हरे रंग के इस दुर्लभ कुत्‍ते का जन्‍म कनाडा में हुआ है. (Credit: Facebook/@audra.rhys)
हरे रंग के इस दुर्लभ कुत्‍ते का जन्‍म कनाडा में हुआ है. (Credit: Facebook/@audra.rhys)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुत्‍ते का जन्‍म कनाडा में हुआ
  • ऐसा केस 10 हजार में से एक होता है

Rare Green Puppy Birth: एक कुत्‍ते ने एक बेहद दुर्लभ घटना में हरे रंग के पिल्‍ले (Green Puppy) को जन्‍म दिया. इसके बाद से सोशल मीडिया पर फोटो वायरल है.

Advertisement

 हालांकि, जब इस हरे रंगे के पिल्‍ले का जन्‍म हुआ तो उसके मालिक डर गए. इस पिल्‍ले की मां बुलडॉग प्रजाति की है. उसने कुल मिलाकर 8 पिल्‍लों को जन्‍म दिया है, उनमें एक ये हरे रंग का है. इस दुर्लभ कुत्‍ते के मालिक का परिवार कनाडा में रहता है. 

'द सन' के मुताबिक, इस कुत्‍ते के मालिक ट्रेवर और ऑड्रा ने बताया कि पिल्‍ले की मां का नाम फ्रेया है. वहीं इस पिल्‍ले का नाम फियोना, प्रिंसेस, हल्‍केट, पिश्‍टोशियो रखने पर भी विचार किया गया था.

इस बारे में ऑड्रा ने फेसबुक पर भी एक पोस्‍ट लिखा है, उनके मुताबिक-' छोटे ग्रीन पप्‍पी को देखना एक दुर्लभ बात है. मेरी इच्‍छा है कि ये रंग बना रहे, क्‍योंकि ये काफी अच्‍छा लग रहा है'. हालांकि, फियोना ने बाकी जिन पिल्‍लों को जन्‍म दिया है उनमें कुछ काले और अन्‍य रंग के भी हैं.

Advertisement

वहीं कुत्‍ते के मालिक ने ये आशंका भी जताई कि कुत्‍ते का ये हरा रंग गर्भ में ग्रीन बाइल बिल्‍वरडिन (Green bile biliverdin) के कारण हुआ होगा. 

नहीं हुआ विश्‍वास कि ऐसा हुआ
ट्रेवर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब ये पिल्‍ला पैदा हुआ तो उन्‍हें एकबारगी तो विश्‍वास ही नहीं हुआ कि ऐसा हो सकता है. इसके बाद उन्‍होंने कुत्‍ते को पोछा तब भी उसका रंग हरा ही था.

इसके बाद गूगल पर भी सर्च किया. लेकिन पता चला कि ऐसा होना बहुत ही दुर्लभ है. लेकिन वह खुद को किस्‍मत वाला मानते हैं. इस बारे में डॉक्‍टर ब्राउनवेन क्रेन ने बताया कि ऐसे केस 10 हजार में से एक होते हैं. हालांकि, उन्‍होंने ये भी कहा कि इससे पहले उन्‍होंने इस तरह का केस नहीं देखा था.

2020 में हो चुका है ऐसा 
वैसे साल 2020 में भी सन ने एक ऐसी ही रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें जिप्‍सी नाम की सफेद जर्मन शेफर्ड ने हरे रंग के कुत्‍ते को जन्‍म दिया था. जिसकी वजह तब विशेषज्ञों ने Meconium को बताया था, Meconium वो स्‍टूल होता है जो नवजात कुत्‍ते मां के गर्भ में छोड़ता है. 
 

 

Advertisement
Advertisement