scorecardresearch
 

केक खिलाया-कंधे पर हाथ रखा, कौन है Ratan Tata का ये यंग फ्रेंड? VIDEO

बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए रतन टाटा (Ratan Tata BirthDay) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टाटा एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं और सामने टेबल पर एक छोटा 'कप केक' रखा है. बगल में एक युवक भी खड़ा है.

Advertisement
X
Ratan Tata-Shantanu Naidu
Ratan Tata-Shantanu Naidu
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रतन टाटा के साथ दिखा युवक
  • केक खिलाया, कंधे पर हाथ रखा
  • वीडियो हुआ वायरल

Ratan Tata-Shantanu Naidu: दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा किसी परिचय के मोहताज नहीं है. वे अपने काम और सादगी के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं. बीते मंगलवार (28 दिसंबर) को जब उन्होंने अपना 84वां जन्मदिन मनाया, तो उसमें भी उनकी सादगी की झलक देखने को मिली. 

Advertisement

बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए उनके साथ एक युवा शख्स भी मौजूद था, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर रतन टाटा के कंधे पर हाथ रखने वाला ये शख्स कौन है? तो आइए जानते हैं.. 

रतन टाटा के बर्थडे का वीडियो हुआ वायरल 

दरअसल, बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए रतन टाटा (Ratan Tata BirthDay) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टाटा एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं और सामने टेबल पर एक छोटा 'कप केक' रखा है. दिग्गज उद्योगपति ने इसी छोटे से केक को काटकर जन्मदिन मनाया. इस दौरान उनके साथ एक युवक बैठा नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवक रतन टाटा के पास आकर खड़ा हो जाता है और उनके कंधे पर हाथ रख देता है. फिर वह उनके पास ही बैठ जाता है और उन्हें केक खिलाता है.

Advertisement

कौन है टाटा के कंधे पर हाथ रखने वाला युवक? 

आपको बता दें कि रतन टाटा (Ratan Tata) के साथ दिख रहे युवक का नाम शांतनु नायडू (Shantanu Naidu) है. शांतनु रतन टाटा के निजी सचिव (Ratan Tata Personal Secretary) हैं. मुंबई के रहने वाले शांतनु नायडू से रतन टाटा इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने खुद फ़ोन कर शांतनु को जॉब ऑफर की थी.  

शांतनु, रतन टाटा के 'युवा दोस्त' हैं. वह टाटा ग्रुप (Tata Group) में करीब 3 साल से काम कर रहे हैं. उम्र के अंतर के बावजूद उनकी व रतन टाटा की बॉन्डिंग काफी अच्छी है, जैसा कि वीडियो में भी दिखाई पड़ रहा है. वर्तमान में शांतनु और टाटा के साथ मिलकर सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त आवारा पशुओं की मदद के लिए काम करते हैं. 

युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं टाटा 

गौरतलब है कि रतन टाटा युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. उनकी स्पीच, कहानियां और पोस्ट सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होती रहती हैं. 85 साल की उम्र में टाटा के साथ युवा शांतनु निजी सचिव के तौर पर काम करते हैं. 

Advertisement
Advertisement