scorecardresearch
 

शॉकिंग! IRCTC के फूड स्टॉल पर दिखे ढेर सारे चूहे, वायरल VIDEO पर रेलवे ने दिया जवाब

इस 38 सेकंड के वीडियो में आप IRCTC के खाने के स्टॉल पर ढेर सारे चूहे देख सकते हैं. यहां खाने का सामान इस दौरान ढंका हुआ भी नहीं है. कमेंट सेक्शन में लोग सेहत को लेकर चिंता जाहिर करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
फूड स्टॉल पर दिखे ढेर सारे चूहे (तस्वीर- Saurabh/X)
फूड स्टॉल पर दिखे ढेर सारे चूहे (तस्वीर- Saurabh/X)

एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर शिकायत की, जिसके बाद रेलवे की तरफ से जवाब दिया गया है. वायरल वीडियो में IRCTC के फूड स्टॉल पर चूहे दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ये फूड स्टॉल मध्य प्रदेश का है. इसका वीडियो शेयर किए जाने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

पैसेंजर ने इसे इटारसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बनाया है. जब से इसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर सौरभ नाम के यूजर ने शेयर किया है, तब से फुटेज के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में IRCTC, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल मंत्रालय के आधिकारिक अकाउंट्स को टैग किया है.

इस 38 सेकंड के वीडियो में आप IRCTC के खाने के स्टॉल पर ढेर सारे चूहे देख सकते हैं. यहां खाने का सामान इस दौरान ढंका हुआ भी नहीं है. यूजर ने वीडियो शेयर कर उसके कैप्शन में लिखा, 'IRCTC की फूड इन्सपेक्शन ड्यूटी पर चूहे. यही कारण है कि मैं रेलवे स्टेशन वेंडर्स से खाना खाने से बचता हूं.'

वीडियो के वायरल होने के बाद पैंसेजर्स की मदद के लिए बनाए गए रेलवे सेवा के आधिकारिक अकाउंट की तरफ से जवाब दिया गया. रेलवे सेवा ने कहा कि मामला भोपाल डिवीजन में संबंधित अधिकारी को भेज दिया गया है. भोपाल के डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने भी पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों ने देख लिया है. लोग पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोग सेहत को लेकर चिंता जाहिर करते नजर आ रहे हैं. वहीं ये इस तरह का पहला वीडियो नहीं है.

इससे पहले अक्टूबर 2023 में भी एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें महाराष्ट्र और गोवा के बीच चलने वाली ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस मडगांव एसी डबल डेकर एक्सप्रेस, की पेंट्री कार के अंदर चूहों को खाने के ऊपर घूमते हुए देखा गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement