scorecardresearch
 

RBI जारी करेगा 500-1000 के नए नोट, 'L' अक्षर से होगी पहचान

देश में जाली नोटों की बढ़ती संख्या तथा उनकी पहचान में आने वाली दिक्कतों की वजह से भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 500 और 1000 रुपये के नए नोट जारी करने की योजना बना रहा है.

Advertisement
X
भारतीय नोट
भारतीय नोट

देश में जाली नोटों की बढ़ती संख्या तथा उनकी पहचान में आने वाली दिक्कतों की वजह से भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 500 और 1000 रुपये के नए नोट जारी करने की योजना बना रहा है.

Advertisement

केंद्रीय बैंक ने दो प्रेस रिलीज जारी कर इसकी सूचना दी है. सोमवार को जारी इन विज्ञप्तियों में बताया गया है कि नए नोटो में अब नंबर वाली पट्टी में खास बदलाव के तहत पट्टी पर अंग्रेजी का 'एल' अक्षर लिखा होगा.

पुराने नोटों की वैधता पर कोई असर नहीं
नए नोट के जारी होने के बाद पुराने नोटों की वैधता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. पुराने नोट भी वैध रहेंगे जो नए नोटों के साथ बाजार में चलन में रहेंगे. इन नए नोटों पर मुद्रण का वर्ष 2015 लिखा होगा. इसके साथ ही आरबीआई के वर्तमान गवर्नर रघुराम राजन के हस्ताक्षर होंगे.

यह भी पढ़ें: 1 रुपये का नोट बना सकता है करोड़पति‍!

नंबर तथा ब्लीड लाइन का आकार बड़ा
विज्ञप्ति में ये भी बताया गया ही कि इन नए नोटों पर सामने की तरफ पहचान के निशान ज्यादा उभरे होंगे. साथ ही लिखे गए नंबर तथा ब्लीड लाइन का आकार बड़ा होगा. इन सब नए पहचान के तरीकों से आसानी से नए नोटों की पहचान की जा सकेगी. ये नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 में जारी किए जाऐंगे. इसके साथ ही अन्य मानकों एवं डिजाइन में सीरीज के पहले जारी समान मूल्य के नोटों जैसे ही होंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि नकली नोटों के बढ़ते कारोबार के चलते अक्सर हम बड़े नोट लेते समय हिचकिचाते हैं कि कहीं चूना न लग जाए. आपकी इस दुविधा को खत्म करने के लिए हम आपको बता रहे है कुछ सरल उपाय जिससे आप असली व नकली नोट की आसानी से पहचान कर सकेंगे.
जानें क्या हैं नकली नोट पहचानने के आसान तरीके
 

 

Advertisement
Advertisement