भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने की घोषणा की है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हल्ला मचा हुआ है. लोग एक से बढ़कर एक मीम्स शेयर कर रहे हैं. जिसे देखकर कोई शायद ही अपनी हंसी रोक पाए.
दरअसल, आरबीआई ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि 2000 के नोट वैध रहेंगे और इन्हें 30 सितंबर तक बैंकों में जमा कराया जा सकता है. बयान में ये भी कहा गया है कि लोग अगर चाहें तो 2000 के नोट को अपने बैंक अकाउंट में जमा करा सकते हैं. या फिर किसी भी बैंक की ब्रांच में जाकर इन्हें दूसरे नोट से बदलवा सकते हैं. इसके साथ ही बैंक अकाउंट में नोट जमा कराने की कोई सीमा फिलहाल तय नहीं की गई है. ऐसे में इस पर मौजूदा नियम की लागू होंगे.
इस यूजर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'जिन लोगों के पास घर पर ढेर सारे 2000 के नोट हैं.'
People who have a lot of Rs. 2000 notes at home pic.twitter.com/q9vc0LdRjS
— Sagar (@sagarcasm) May 19, 2023
ह्यूमन नाम के इस यूजर ने एक मजेदार वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरे पास सिर्फ 1798 रुपये हैं. 2000 के नोट.'
Mere pas sirf 1798 rupay hain#Demonetisation
— human (@humanbeing1857) May 19, 2023
Rs 2000 notepic.twitter.com/JVZnKAxQyM
इस यूजर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'जिन लोगों के पास घर पर ढेर सारे 2000 के नोट हैं.'
Scenes after RBI decides to withdraw Rs. 2000 notes#Demonetisation #2000note pic.twitter.com/yKiZ5BV18T
— ͏ ͏ ͏ ͏ ͏. oɥʍ nbbɐ (@aqquwho) May 19, 2023
यहां कुछ और मीम्स देखें -
Rs 2000 note: pic.twitter.com/d89V5jiuoa
— Shivam🚩 (@shiv_0769) May 19, 2023
Those People who doesn't have any Rs 2000 notes#Demonetisation #2000note pic.twitter.com/nPEQy8BO6m
— ͏ ͏ ͏ ͏ ͏. oɥʍ nbbɐ (@aqquwho) May 19, 2023
RBI decides to withdraw Rs. 2000 notes pic.twitter.com/bJ43lP7Pqn
— Stock Market Shitposting (@StockMarketShit) May 19, 2023
RBI decides to withdraw Rs. 2000 notes. RIP 2000rs notes pic.twitter.com/31kSPzBjBl
— Aditi. (@Sassy_Soul_) May 19, 2023
हालांकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक सर्कुलर जारी कर ये साफ किया है कि वह 2000 रुपये के नोटों को वापस लेगी. लेकिन, RBI की ओर से ये भी कहा गया है कि इससे आम लोगों को परेशान होने बिल्कुल जरूरत नहीं है. RBI ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत ये फैसला लिया है. 30 सितंबर तक इन नोटों को बैंक में वापस किया जा सकता है. अगर आपके पास 2000 के नोट हैं तो घबराए नहीं, बल्कि यहां क्लिक करें और पाएं हर सवाल का जवाब.