scorecardresearch
 

जानें सऊदी अरब के लिए क्यों फायदेमंद है सोफिया?

सोफिया नागरिकता हासिल करने वाली दुनिया की पहली ऐसी रोबोट है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ये रोबोट बात भी कर सकती है और अपने विचार भी रखती है

Advertisement
X
रोबोट सोफिया
रोबोट सोफिया

Advertisement

सऊदी अरब ने जब 25 अक्टूबर को रोबोट सोफिया को नागरिकता दी थी तो कई लोगों ने इसकी आलोचना भी की थी. सऊदी अरब की गिनती ऐसे देशों में भी होती है जहां महिलाओं को कम अधिकार हासिल हैं. ऐसे में लोगों ने रोबोट की जगह महिला को हक देने की बात कही थी. अब उसी रोबोट ने महिला अधिकारों की बात कही है. आइए जानते हैं रोबोट सोफिया के बारे में 5 खास बातें...

सोफिया को सऊदी अरब ने पूर्ण नागरिक घोषित कर रखा है. सोफिया नागरिकता हासिल करने वाली दुनिया की पहली ऐसी रोबोट है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ये रोबोट बात भी कर सकती है और अपने विचार भी रखती है. हालांकि, जानकार ये भी कहते हैं कि सोफिया के जरिए सऊदी अरब खुद को तरक्की पसंद देश की छवि बनाना चाहता है. ताकि दुनिया भर के इन्वेस्टर सऊदी अरब को चुन सकें. सऊदी अरब में तेल से होने वाली कमाई में गिरावट दर्ज की गई है, इसी के बाद देश टूरिज्म और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी चीजों पर फोकस कर रहा है. ऐसे में सोफिया सऊदी अरब की मदद करती मालूम पड़ती है.

Advertisement

सोफिया रोबोट के दिमाग को हैन्सन रोबोटिक्स में लीड एआई डेवलपर डेविड हेन्सन ने तैयार किया है. सोफिया को बनाने वाले डेवलपर का कहना है कि वह अभी शुरुआती स्थिति है और आगे उसमें और विकास देखने को मिल सकते हैं. उनका कहना है कि सोफिया महिला अधिकारियों की बड़ी पक्षधर भी है.

Advertisement
Advertisement