scorecardresearch
 

जेल में क्या क्या करती हैं महिला जेल अधिकारी... फुटेज सामने आया तो करना पड़ा सस्पेंड!

जेल, एक ऐसी जगह जहां बाहर की दुनिया से अलग एक नई और अनजानी दुनिया बसती है. यहां के कैदी, जो सजा काटते हुए दिन-रात गिनते हैं, और जेल के स्टाफ, जो इन पर निगरानी रखते हैं.इनके बीच ऐसे रिश्ते उभरते हैं, जो किसी फिल्म की कहानी जैसे लगते हैं, लेकिन ये कहानियां जब बाहर आती हैं, तो समाज की सोच और कानून व्यवस्था दोनों को झकझोर देती हैं.

Advertisement
X
महिला जेलर और कैदी के बीच रिश्ते का वीडियो वायरल( सांकेतिक तस्वीर AI)
महिला जेलर और कैदी के बीच रिश्ते का वीडियो वायरल( सांकेतिक तस्वीर AI)

जेल, एक ऐसी जगह जहां बाहर की दुनिया से अलग एक नई और अनजानी दुनिया बसती है. यहां के कैदी, जो सजा काटते हुए दिन-रात गिनते हैं, और जेल के स्टाफ, जो इन पर निगरानी रखते हैं.इनके बीच ऐसे रिश्ते उभरते हैं, जो किसी फिल्म की कहानी जैसे लगते हैं, लेकिन ये कहानियां जब बाहर आती हैं, तो समाज की सोच और कानून व्यवस्था दोनों को झकझोर देती हैं.

Advertisement

ब्रिटेन की जेल में वायरल हुआ रिश्ता
ब्रिटेन के नॉर्थम्पटनशायर की हाई-सिक्योरिटी फाइव वेल्स जेल में हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां एक महिला जेलर और एक कैदी के बीच नजदीकियां कैमरे में कैद हो गईं. वीडियो वायरल होते ही जेल प्रशासन हरकत में आया और महिला जेलर को तुरंत निलंबित कर दिया गया. वहीं, कैदी को दूसरी जेल में ट्रांसफर कर दिया गया.

कैसे हुआ खुलासा?

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला तब सामने आया जब जेल के अंदर ही यह वीडियो वायरल हो गया.अधिकारियों ने इसे बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि ऐसा मामला पहली बार नहीं हुआ है.उन्होंने कहा कि इस घटना ने जेल के अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. महिला जेलर ने अपनी नौकरी और सम्मान दोनों गंवा दिए.

Advertisement

पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
ऐसे मामले ब्रिटेन में पहले भी सामने आ चुके हैं. इस साल की शुरुआत में लिंडा डी सूजा अब्रू नाम की महिला जेलर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक कैदी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आईं. लिंडा को इसके लिए जेल और समाज दोनों की सजा का सामना करना पड़ा.

एक पूर्व महिला कैदी ने खुलासा किया कि जेलर और कैदियों के बीच लंबे समय तक बातचीत और एक-दूसरे के संपर्क में रहने से इस तरह के रिश्ते पनपते हैं. उन्होंने कहा कि खासकर युवा महिला जेलरों को अक्सर यह एहसास नहीं होता कि उनके लिए यह कितना खतरनाक हो सकता है.

जेल में ऐसे पनपते हैं रिश्ते
जेसिका केंट, जो कभी अमेरिका में ड्रग्स रनर थीं, ने अपने पॉडकास्ट में बताया कि वहां गार्ड और कैदियों के बीच रिश्ते होना आम बात है. कई बार ये यह बोरियत मिटाने के लिए होता है. कई बार व्यक्तिगत जरूरतों और सुविधाओं की चाहत से पैदा होता है.

क्लिनिकल सोशल वर्कर और रिलेशनशिप थेरेपिस्ट कैंड्रा कैपाल्बो ने इसे 'पावर डायनेमिक्स' का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि जेल स्टाफ की ट्रेनिंग और उनकी कमी भी इसकी बड़ी वजह है. कई बार कैदी जेलर को भावनात्मक रूप से प्रभावित करने की कोशिश करते हैं.

Advertisement

क्या यह सच्चा प्यार है?
कैंड्रा का कहना है कि ऐसे रिश्ते अक्सर सच्चे प्यार की वजह से नहीं, बल्कि सुविधाओं और संसाधनों के लालच में बनाए जाते हैं. कुछ कैदियों के लिए यह एक खेल होता है, जहां वे जेलर को अपने पक्ष में करने की कोशिश करते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement