scorecardresearch
 

रेडक्रॉस ने तालिबान को प्राथमिक उपचार सिखाया

रेडक्रॉस अफगानिस्तान में तालिबान के लड़ाकों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण और इसके लिए किट देने का काम जारी रखेगा. इस प्रशिक्षण के सार्वजनिक होने के बाद से रेडक्रॉस को दुनिया भर से नाराज लोगों के आलोचना भरे ई-मेल मिल रहे हैं.

Advertisement
X

Advertisement

रेडक्रॉस अफगानिस्तान में तालिबान के लड़ाकों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण और इसके लिए किट देने का काम जारी रखेगा. इस प्रशिक्षण के सार्वजनिक होने के बाद से रेडक्रॉस को दुनिया भर से नाराज लोगों के आलोचना भरे ई-मेल मिल रहे हैं.

इंटरनेशनल कमेटी ऑफ द रेडक्रॉस ने पिछले महीने अफगान पुलिस के लगभग 100 सदस्यों के अलावा तालिबान के लगभग 70 सदस्यों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया है.

रेडक्रॉस के प्रवक्ता क्रिश्चियन काडरेन ने कहा कि संस्था ने 2006 में यह प्रशिक्षण शुरू किया था और निष्पक्ष समूह जरूरत के हिसाब से यह प्रशिक्षण देना जारी रखेगा.

काडरेन ने कहा ‘‘रेडक्रॉस के लिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि लोगों का उपचार हो, भले ही वे एक पक्ष के हों या दूसरे पक्ष के.’’ ब्रिटेन के गार्डियन अखबार ने मंगलवार को अपनी खबर में इस प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण की आलोचना करते हुए कहा था कि तालिबान के लड़ाके ‘मनुष्यों जैसा व्यवहार करने के लायक नहीं हैं.’ काडरेन ने कहा कि लेख के बाद रेडक्रॉस को दुनिया भर से आलोचना भरे ईमेल मिल रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा ‘‘हम कभी भी लोगों से उनकी पृष्ठभूमि के बारे में नहीं पूछते. हम अफगानिस्तान और दूसरे सभी स्थानों पर इसी तरह से काम करते हैं.’’

Advertisement
Advertisement