सोशल मीडिया पर इन दिनों दुर्लभ रेड कोरल कुकरी सांप की फोटो खूब वायरल हो रही है. यूपी के लखीमपुर खीरी के दुधवा नेशनल पार्क में कुछ दिन पहले यह सांप देखा गया था. एक स्टाफ ने इस लाल सांप की एक तस्वीर खींची. फिर ट्विटर पर वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन संगठन वाइल्डलेन द्वारा इसे साझा किया गया.
ऐसा बताया जा रहा है कि इस सांप को पहली बार 1936 में दुधवा में देखा गया था. इसका जूलॉजिकल नाम ''ओलिगोडोन खेरिएन्सिस'' है. चमकीले रंग के इस सांप का आकार दुर्लभ है. 82 सालों के बाद इसे पहली बार देखा गया. भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडे का कहना है कि, लाल कोरल कुकरी सांप कुछ सालों में चार बार देखा गया.
#Dudhwa National Park is full of diversity and surprises. Red coral kukri snake, a very rare snake... today evening after rain near staff cottage.
Courtesy: staff resident.#Snake #rare@rameshpandeyifs @ParveenKaswan @susantananda3 @htTweets @skumarias02 #wildlense pic.twitter.com/whk3Gtemde
— WildLense® (@WildLense_India) June 28, 2020
इस तस्वीर को साझा करते हुए वाइल्डलेंस ने लिखा कि 'दुधवा नेशनल पार्क विविधता और आश्चर्य से भरा है. रेड कोरल कुकरी सांप, एक बहुत ही दुर्लभ सांप है. आज शाम कर्मचारियों की झोपड़ी के पास बारिश के बाद यह सांप दिखा.'
इस सांप में जहर नहीं होता है
सोशल मीडिया पर इस दुलर्भ सांप की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. लोगों को यह सांप खूब पसंद आ रहा है. लोग ट्विटर पर खूब रिएक्शन्स दे रहे हैं. जानकारों का कहना है कि ये सांप जहरीले नहीं होते हैं. वो सिर्फ कीड़े और वॉर्म्स खाते हैं. इसका नाम इसके लाल नारंगी रंग और इसके दांतों से मिलता है.