scorecardresearch
 

73 साल बाद सैन्य सम्मान से दफनाया गया पायलट का अवशेष

रिचर्ड लेन वर्ष 1944 में युद्ध के दौरान मारे गए थे. हाल ही में पता चला कि सेना ने गलत अवशेष नेब्रास्का भेज दिए थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

Advertisement

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मारे गए एक पायलट के अवशेष को आखिरकार 73 वर्षों बाद उनके गृह राज्य नेब्रास्का में सैन्य सम्मान के साथ दफनाया गया है.

फ्लाइट ऑफिसर रिचर्ड लेन वर्ष 1944 में युद्ध के दौरान मारे गए थे. उनके परिवार का मानना था कि उनका शव दक्षिण पूर्वी नेब्रास्का के फिली में दफन है और वे ‘मेमॉरियल डे’ पर वहां जाते थे. लेकिन हाल ही में पता चला कि लेन के नाम से दफन अवशेष उनके नहीं हैं.

(दूसरे विश्व युद्ध की एक फोटो)

वारदात: नॉर्थ कोरिया बनेगा तीसरे विश्व युद्ध का कारण!

सेना की ओर से गलत अवशेष नेब्रास्का भेज दिए गए थे. असल में लेन के शव को बेल्जियम स्थित सैन्य कब्रिस्तान में दफनाया गया था.

इडाहो में एक परिवार को दोनों सैनिकों के शवों के बदल जाने का पता चलने के बाद लेन के परिवार को इस घटना की जानकारी मिली. लेन के परिवार ने गुरुवार को दोबारा अंतिम संस्कार करते हुए अवशेषों को बियैट्रिस में दफनाया.

Advertisement
Advertisement