scorecardresearch
 

दुर्घटना के ज्यादातर शिकार थे केरल के निवासी

एयर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार यात्रियों में से समझा जा रहा है कि ज्यादातर केरल के निवासी थे. माना जा रहा है कि विमान के अधिकतर यात्री कासरगोड और कन्नूर जिलों के थे.

Advertisement
X

Advertisement

एयर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार यात्रियों में से समझा जा रहा है कि ज्यादातर केरल के निवासी थे. माना जा रहा है कि विमान के अधिकतर यात्री कासरगोड और कन्नूर जिलों के थे. सरकारी सूत्रों ने बताया कि माना जा रहा है कि ज्यादातर यात्री केरल के निवासी थे.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस इलाके के हजारों यात्री खाड़ी देशों में काम करते हैं और हवाई यात्रा के लिए मंगलोर हवाईअड्डे का उपयोग करते हैं.

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि केरल में इन दिनों शादियों का मौसम है और बहुत से यात्री पिछले कई सप्ताहों में लगातार दुबई से प्रदेश आ रहे हैं. मरने वालों में स्थानीय जमात परिषद के सचिव और नजदीकी नीलेश्वरम के एक सहकारी बैंक के अध्यक्ष के भी शामिल होने की आशंका है.

Advertisement

हादसे पर दु:ख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद करेगी और बचाव और राहत कार्यों में भी अपना सहयोग देगी.

मुख्यमंत्री ने सभी आधिकारिक कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं और वह मंगलोर रवाना हो गए हैं. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री पी के श्रीमथी भी दुर्घटनास्थल रवाना हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement