लगातार बढ़ती कीमतों के चलते आम आदमी की थाली से प्याज गायब हो चुका है. आलम यह है कि अब रेस्टोरेंट में भी खाने के साथ प्याज मिलना बंद हो रहा है. इसका ताजा उदाहरण गुजरात में देखने को मिला है.
प्याज की आसमान छूती कीमतों के कारण राजकोट स्थित एक रेस्टोरेंट के मालिक ने बाकायदा पोस्टर लगाकर ग्राहकों को बताया है कि वह खाने के साथ प्याज देने में असमर्थ है. पोस्टर में लिखा है- 'ग्राहकों से नम्र निवेदन है...कुछ दिन के लिए सलाद में प्याज देना बंद किया है.'
बता दें कि कई राज्यों में प्याज 4000 से 4100 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर के पहले प्याज की कीमतें कम नहीं होंगी.