scorecardresearch
 

किसी लड़की को कॉल-मैसेज नहीं, पति के लिए महिला के सख्त नियम

एक महिला ने अपने होने वाले पति के लिए कुछ नियमों की लिस्ट बनाकर उसे टिकटॉक पर शेयर किया है. लोगों ने भी इस पर काफी मजेदार कमेंट दिए हैं.

Advertisement
X
टिकटॉकर बेली.
टिकटॉकर बेली.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टिकटॉक पर बताया क्या करना होगा और क्या नहीं
  • लोगों ने इस वीडियो पर दी अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं

एक टिकटॉकर ने अपने पति को लेकर कुछ पोस्ट किया है जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, टिकटॉकर बेली ने पति के लिए कुछ सख्त नियमों की एक लिस्ट बनाई है जिसे उनके पति को फॉलो करना होगा.

Advertisement

टिकटॉकर बेली ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''विवाह के बाद मेरे और मेरे पति के लिए मैंने कुछ नियम बनाए हैं, जिन्हें सुनकर काफी लोगों को गुस्सा आ सकता है.''

बेली ने बताया, ''पहले नियम के तहत हम दोनों पति पत्नी किसी भी विपरीत लिंग के लोगों से दोस्ती नहीं रखेंगे. दूसरे नियम के अनुसार हम दोनों ऑफिस में किसी भी विपरीत लिंग के लोगों साथ एक दूसरे को अकेला नहीं छोड़ेंगे.''

तीसरे नियम के बारे में बताते हुए बेली ने कहा, ''हम दोनों ही एक दूसरे को बिना बताए विपरीत लिंग के लोगों को फोन या मैसेज नहीं करेंगे. अगर मैसेज करना भी होगा तो पहले एक दूसरे को बताना होगा. और चौथे नियम के मुताबिक हम किसी भी तरह का पॉर्न वीडियो नहीं देखेंगे.''

अंतिम और सबसे अहम नियम

Advertisement

बेली ने वीडियो में अंतिम और सबसे अहम नियम के बारे में बताते हुए कहा, ''हम दोनों एक दूसरे को सबसे ज्यादा एहमियत देंगे. यहां तक कि अपने माता-पिता से भी ऊपर अपने पार्टनर को ही रखेंगे.''

अब तक बेली के इस वीडियो को करीब 600,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोगों ने इस पर अजीबोगरीब प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक शख्स ने लिखा, '''मुझे ये बताओ कि तुम अपने पार्टनर पर भरोसा नहीं करती हो, लेकिन बिना बोले मुझे ये बताओ.' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''लगता है तुम अपने पार्टनर को लेकर थोड़ा इनसेक्योर हो.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''ये तो बिल्कुल गलत है.'' वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, ''मैं इन सब के लिए राजी हूं.''

 

Advertisement
Advertisement