scorecardresearch
 

लोकसभा उपचुनाव: महाराष्ट्र में बीजेपी और ओडिशा में बीजद ने दर्ज की जीत

हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ साथ महाराष्ट्र और ओडिशा में हुए लोकसभा उपचुनाव के नतीजे भी घोषित हो गए हैं. 15 अक्टूबर को दोनों ही राज्यों की एक एक लोकसभा सीट पर वोटिंग हुई थी.

Advertisement
X
देश की संसद
देश की संसद

हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ साथ महाराष्ट्र और ओडिशा में हुए लोकसभा उपचुनाव के नतीजे भी घोषित हो गए हैं. 15 अक्टूबर को दोनों ही राज्यों की एक एक लोकसभा सीट पर वोटिंग हुई थी. गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे ने बनाया सबसे अधिक मतों से जीतने का रिकॉर्ड.

Advertisement

महाराष्ट्र की बीड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार प्रीतम मुंडे ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की. प्रीतम दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं. गोपीनाथ मुंडे की असमायिक मौत के बाद ये सीट खाली हुई थी.

वहीं दूसरी तरफ ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की उम्मीदवार प्रत्यूषा राजेश्वरी सिंह कंधमाल लोकसभा सीट से चुनाव जीत गईं. प्रत्यूषा करीब तीन लाख वोटों के अंतर से जीती हैं. कंधमाल लोकसभा क्षेत्र में सात विधानसभा सीटें हैं, जो कंधमाल, बौद्ध, नयागढ़ और गंजाम चार जिलों में फैली हुई हैं.

Advertisement
Advertisement