हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ साथ महाराष्ट्र और ओडिशा में हुए लोकसभा उपचुनाव के नतीजे भी घोषित हो गए हैं. 15 अक्टूबर को दोनों ही राज्यों की एक एक लोकसभा सीट पर वोटिंग हुई थी. गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे ने बनाया सबसे अधिक मतों से जीतने का रिकॉर्ड.
महाराष्ट्र की बीड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार प्रीतम मुंडे ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की. प्रीतम दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं. गोपीनाथ मुंडे की असमायिक मौत के बाद ये सीट खाली हुई थी.
वहीं दूसरी तरफ ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की उम्मीदवार प्रत्यूषा राजेश्वरी सिंह कंधमाल लोकसभा सीट से चुनाव जीत गईं. प्रत्यूषा करीब तीन लाख वोटों के अंतर से जीती हैं. कंधमाल लोकसभा क्षेत्र में सात विधानसभा सीटें हैं, जो कंधमाल, बौद्ध, नयागढ़ और गंजाम चार जिलों में फैली हुई हैं.