Job Viral Video: नौकरी पाने के लिए सबसे सीधा सच्चा तरीका यही होता है कि आप अपना RESUME नौकरी से संबंधित ई-मेल आईडी पर भेजें या संबंधित व्यक्ति से संपर्क करें. या फिर एप्लीकेशन फॉर्म को भरें. इसके अलावा जॉब पोर्टल (Job Portal) पर भी आप अपना बायोडाटा अपडेट कर सकते हैं. लेकिन, नौकरी पाने के के लिए जो काम ब्रिटेन में मौजूद शख्स ने किया, वह आपकी और हमारी कल्पना से परे है.
इस शख्स ने एक पार्किंग में मौजूद हर वाहन पर अपना CV, LinkedIn profile के साथ चिपका दिया और मजे की बात ये है कि उसे मार्केटिंग एग्जीक्युटिव की नौकरी मिल भी गई. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस शख्स ने अपने CV पर अपना नाम, QR कोड और LinkedIn profile जैसी जानकारी शेयर की थी. कुछ ही घंटे में उसे नौकरी भी मिल गई.
पार्किंग में मौजूद हर गाड़ी पर चिपका दिया अपना सीवी
जोनाथन स्विफ्ट ने अपने Curriculum vitae (CV) के पैंफलेट छपवाए थे और उन्हें पार्किंग में मौजूद हर गाड़ी पर चिपका दिया. उसकी ये ट्रिक काम कर गई. इंस्टाप्रिंट यूके (instantprintuk) में मार्केटिंग मैनेजर (Marketing Manager) क्रेग वासेल ने इसका वीडियो शेयर किया है. क्रेग ने पैंफलेट चिपकाने वाले जोनाथन स्विफ्ट (Jonathan Swift ) को जॉब ऑफर कर दी. क्रेग ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसके कैप्शन में लिखा है कि कई बार बहुत आसान आइडिया बहुत कारगर होता है. खास बात ये है कि जोनाथन ने अपनी नौकरी के लिए पैंफलेट इंस्टाप्रिंट यूके (instantprintuk) में ही पब्लिश करवाए थे.
इस बारे में इंस्टाप्रिंट ने भी ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी शेयर की है. ट्वीट में लिखा है कि पार्किंग में मौजूद हर कार पर पैंफलेट लगा था. ये तरीका एकदम अलग था. कुल मिलाकर जोनाथन ने 500 जगहों पर रिज्यूमे चिपकाये.
जोनाथन ने बताया कि उनका ये ओरिजनल आइडिया नहीं था
वासेल ने बताया कि उन्हें सिक्योरिटी से जुड़े लोगों ने युवक की इस हरकत के बारे में जानकारी दी थी. जब वह ये सब कर रहा था तो हमने उस पर नजर रखी और बाद में उसे (जोनाथन) इंटरव्यू के लिए बुला लिया. वहीं 'मिरर' से बात करते हुए जोनाथन ने बताया कि उसका ये कोई ओरिजनल आइडिया नहीं था, उसने किसी और शख्स को ऐसा करते देखा था. उसने भी बैनर प्रिंट करवाए थे.