scorecardresearch
 

देश में लौट आया मानसून, गलत हुई मौसम विभाग की भविष्यवाणी

मानसून ने पूरे देश में एक बार फिर वापसी की है. एक बार फिर से मानसून मौसम वैज्ञानिकों की तमाम भविष्यवाणियों को झुठलाते हुए मध्य भारत, पश्चिम भारत, उत्तर-पश्चिम भारत और पूर्वोत्तर भारत के तमाम इलाकों में रिमझिम फुहारें दे रहा है.

Advertisement
X
देश में लौट आया मानसून
देश में लौट आया मानसून

मानसून ने पूरे देश में एक बार फिर वापसी की है. एक बार फिर से मानसून मौसम वैज्ञानिकों की तमाम भविष्यवाणियों को झुठलाते हुए मध्य भारत, पश्चिम भारत, उत्तर-पश्चिम भारत और पूर्वोत्तर भारत के तमाम इलाकों में रिमझिम फुहारें दे रहा है.

Advertisement

मौसम विभाग का यू-टर्न
सितंबर की शुरुआत में ही मानसून के वापस जाने की घोषणा करने वाले मौसम विभाग को भी अपनी भविष्यवाणी को लेकर यू-टर्न लेना पड़ रहा है. मानसून की बढ़ी हुई बारिश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मानसून की बारिश में कमी 16 फीसदी से घटकर 14 फीसदी पर आ चुकी है.

बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र
मौसम विभाग के डायरेक्टर बी पी यादव के अनुसार 22 अगस्त के बाद से उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में बारिश थम गई थी. 4 सितंबर तक मौसम विभाग ने पश्चिम राजस्थान के कई इलाकों से मानसून के वापस हटने की घोषणा कर दी, लेकिन इसके बाद हवाओं का रुख बदलना शुरू हो गया. 15 सितंबर आते- आते बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र गहरा चुका था. आंध्र प्रदेश और उड़ीसा में झमाझम बारिश देने के बाद मध्य भारत के तमाम इलाकों में इस वेदर सिस्टम ने मूसलाधार बारिश दी.

Advertisement

दो- तीन दिनों तक बारिश की संभावना
इसके बाद 19 और 20 सितंबर को गुजरात के तमाम इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई. यह सिस्टम अब उत्तर भारत की तरफ रुख कर रहा है. इससे राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के तमाम इलाकों में अगले दो- तीन दिनों तक बारिश की संभावना बन गई है. जहां एक तरफ उत्तर-पश्चिम भारत में डब्ल्यू-डी और मानसून के बीच टकराव के चलते बारिश की संभावना बनी है, तो वहीं दूसरी तरफ एक दूसरा कम दबाव का क्षेत्र उड़ीसा में आ गया है.

झमाझम बारिश का दौर
यह कम दबाव का क्षेत्र पूर्वी भारत में झारखंड और बिहार होता हुआ उत्तर प्रदेश तक बारिश देने जा रहा है. इसी के साथ पूर्वोत्तर भारत में भी झमाझम बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हो चुका है.

Advertisement
Advertisement