scorecardresearch
 

संजय जा रहे हैं जेल, पूर्व पत्‍नी ले रही हैं तलाक

एक तरफ बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त जेल जाने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं उनकी पूर्व पत्‍नी और मॉडल रिया पिल्‍ल्‍ई की तलाक की खबरें जोरों पर हैं.

Advertisement
X
Sanjay Dutt and Rhea Pillai
Sanjay Dutt and Rhea Pillai

एक तरफ बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त जेल जाने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं उनकी पूर्व पत्‍नी और मॉडल रिया पिल्‍ल्‍ई की तलाक की खबरें जोरों पर हैं.

Advertisement

दरअसल, मशहूर टेनिस प्‍लेयर लिएंडर पेस और मॉडल रिया पिल्‍लई के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. दोनों की तलाक की खबरों को लेकर अफवाहों का बाजार गरम ही था कि अब खबर आ रही है कि इस सेलिब्रिटी जोड़ी ने कभी शादी ही नहीं की.

पहले मीडिया में खबरें आ रहीं थीं कि लिएंडर पेस और रिया पिल्‍लई ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है. लेकिन एक अंग्रेजी अखबार ने सूत्र के हवाले से बताया है कि दोनों भले ही दुनिया की नजरों में शादीशुदा हों, पर सच्‍चाई यह है उन्‍होंने कभी शादी ही नहीं की. सूत्र के मुताबिक जब दोनों ने कभी शादी ही नहीं की तो तलाक का सवाल ही नहीं उठता. सूत्र का कहना है कि वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं.

अब तक लोग यही जानते थे कि पेस और रिया ने साल 2005 में गुपचुप ढंग से शादी की थी. फिलहाल दोनों अपनी 7 साल की बेटी के साथ अमेरिका में रहते हैं. मीडिया मे आ रही खबरों के मुताबिक तलाक के बहुत सारे कारणों में से एक रिया पिल्‍लई का लाइफ स्‍टाइल है. बताया जा रहा है कि रिया की खर्चीली आदतों से पेस काफी परेशान हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि रिया पिल्‍लई की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उन्‍होंने साल 1998 में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त से शादी की थी, लेकिन 2005 में उनका तलाक हो गया था. वहीं, लिएंडर पेस शादी से पहले काफी समय तक बॉलिवुड ऐक्ट्रेस महिमा चौधरी के साथ डेटिंग करते रहे थे. अब इसे संयोग ही कहा जाएगा कि एक तरफ तो आर्म्‍स एक्‍ट के तहत दोषी पाए गए संजय दत्त जेल जाने वाले हैं, वहीं उनकी पूर्व पत्‍नी रिया की जिंदगी में भी उथल-पुथल मची हुई है.

Advertisement
Advertisement