scorecardresearch
 

कुत्ते की तरह करोड़ों की कार को रस्सी बांधकर खींचती दिखी मॉडल, Video

वायरल वीडियो में एक महिला अपनी करोड़ों की कार को किसी पालतू कुत्ते की तरह सड़क पर टहलाते हुए नजर आ रही है. ये महिला अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती है.

Advertisement
X
(Image: @marinelabezer / TikTok)
(Image: @marinelabezer / TikTok)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर काफी फेमस है महिला
  • लग्जरी डिजाइनर ब्रांड की मालकिन भी है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला अपनी करोड़ों की कार को किसी पालतू कुत्ते की तरह सड़क पर टहलाते हुए नजर आई. महिला का नाम मेरिनेला बेजर (Marinela Bezer) है. बेजर एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और मॉडल हैं. वो लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपनी 'रईसी' की झलक दिखाती रहती हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement


Marinela Bezer के Instagram प्रोफाइल के मुताबिक, वो लग्जरी डिजाइनर ब्रांड (Luxury Designer Brand) Malliny की मालकिन हैं. उन्होंने DrDent नाम के एक डेंटल प्रोडक्ट को भी लॉन्च किया था. मेरिनेला बेजर का इंस्टाग्राम उनके ग्लैमरस अंदाज से भरा हुआ है. इंस्टाग्राम पर वो अपनी लग्जरी लाइफ से जुड़ी तमाम फोटोज शेयर करती रहती हैं.

कुत्ते की तरह कार को टहलाया!

हाल ही में उनके द्वारा शेयर की गई एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस फोटो में वो मेक्लेरन स्पोर्ट्स कार (McLaren Sports Car) को किसी पालतू कुत्ते की तरह 'टहलाने' ले जाती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. 

वीडियो में मेरिनेला बेजर ग्लैमरस ड्रेस और हाई हील पहने दुबई के किसी रेगिस्तानी इलाके में नजर आ रही हैं. उनके हाथ में एक पट्टा है, जिसका एक सिरा कार से बंधा हुआ है. ऐसा लग रहा है कि जैसे वो किसी पालतू जानवर को टहला रही हों. 

Advertisement

बता दें की इंस्टाग्राम पर उनके इस वीडियो को 2 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. जबकि TikTok पर इसे 15 मिलियन से ज्यादा बार देखा चुका है. रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में नजर आ रही कार McLaren Car की कीमत 8 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब Marinela Bezer की फोटोज ने सुर्खियां बटोरी हों. इससे पहले जब उन्होंने प्राइजेट याट में सवार होकर ग्लैमरस फोटोशूट करवाया था, तब भी उनके फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया दी थी.  

Advertisement
Advertisement