दिल्ली में बीती रात औरंगजेब रोड पर हुए एक सड़क हादसे में कई लोग बाल-बाल बच गए. ये हादसा प्रधानमंत्री निवास के करीब सौ मीटर दूर हुआ.
हादसे का शिकार होने वाली रेंज रोवर कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके परखच्चे उड़ गए. चश्मदीद के मुताबिक कमाल अतातुर्क मार्ग से ओरंगजेब रोड की ओर आ रही कार ने सबसे पहले रेड लाइट जंप की. इसके बाद कोरोला कार से टकरा गई.
इस टक्कर के बाद रेंज रोवर कार डिवाइडर से टकराकर पूरी तरह पलट गई और उसमें आग लग गई.