scorecardresearch
 

सबकी नौकरी छीन लेंगे रोबोट! वेटर के बाद सिक्योरिटी गार्ड का काम करता दिखा, एक महीने से कर रहा ड्यूटी

ये रोबोट सिक्टोरिटी गार्ड के तौर पर काम करता है. इसने अपनी ड्यूटी की शुरुआत अप्रैल में की थी. रोबोट इंसानों की तरह हाथ में चीजें उठा सकता है और दरवाजा खोल सकता है.

Advertisement
X
सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है रोबोट (तस्वीर- ट्विटर/@1x__tech)
सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है रोबोट (तस्वीर- ट्विटर/@1x__tech)

वो दिन अब दूर नहीं जब रोबोट्स लोगों की नौकरी छीन लेंगे... ये बात कई साल से कही जा रही है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के लगातार होते विकास से ये खतरा और भी तेजी से बढ़ रहा है. अभी तक हम ऐसी ही खबरें पढ़ रहे थे कि रोबोट्स रेस्टोरेंट्स में वेटर का काम कर रहे हैं या एयरपोर्ट्स पर लोगों का स्वागत कर रहे हैं. मगर अब खबर आई है कि रोबोट्स सिक्योरिटी गार्ड का काम भी करने लगे हैं. 

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इस रोबोट को इंसान की तरह बनाने की कोशिश हुई है. रोबोट को तैयार करने का काम 1X नाम की कंपनी ने किया है. इसे Humanoid EVE Robot कहा जा रहा है. ये आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए काम करता है. फिलहाल इसे सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करने के लिए रखा गया है. कंपनी का कहना है कि रोबोट के इंसानों की तरह हाथ, चेहरा और  दिमाग भी हैं. इसने अप्रैल की शुरुआत से अपनी ड्यूटी करना शुरू किया है.  

निगरानी करना है रोबोट की ड्यूटी

रोबोट का काम नॉर्वे और डलास में इंडस्ट्रियल साइट्स पर बनाए जाने वाले Android की निगरानी करना है. Android के अनियंत्रित होने की स्थिति में ये रोबोट उसे वर्चुअल रिएलिटी के माध्यम से संभाल सकता है. इसके लिए रोबोट कैमरा सिस्टम के साथ अलार्म सेंसर का इस्तेमाल करता है, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि उसे जिस चीज की निगरानी का काम सौंपा गया है, उसे वो बखूबी कर रहा है. रोबोट के हाथ भी इंसानों की तरह काम करने के मकसद से तैयार किए गए हैं. ये सामान को हाथों में उठा सकता है और दरवाजा भी खोल सकता है.    

Advertisement

दूसरे सेक्टर्स में भी हो सकता है इस्तेमाल
 
इस रोबोट को इंसानों की तरह काम करता देख ऐसा कहा जा रहा है कि अब रोबोट्स का इस्तेमाल दूसरे सेक्टर्स में भी किया जाने लगेगा, जैसे हेल्थ केयर और हॉस्पिटैलिटी. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 1X के सीईओ और संस्थापक बर्न्ट बोरनिच ने कहा, 'हमारे पास एक बड़ा विजन है. हम लेबर की कमी की समस्या को सुलझाना चाहते हैं. इसे कैसे हल किया जाए, हमारे पास इसकी विजिबिलिटी है. लेकिन हमें बहुत सारे डाटा की जरूरत है. मुझे लगता है कि हमारे पास पूरी तरह अलग समाज होगा, जहां हम श्रमिकों की कमी के बारे में नहीं सोचेंगे.'  

रोबोट बोली- नहीं पा सकूंगी इंसानों जैसा सच्चा प्यार

Advertisement
Advertisement