इंटरनेट भरा पड़ा है एक से एक तस्वीरों से. कुछ तस्वीरें देखकर हम खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाते हैं. तो वहीं यहां ऐसी तस्वीरों की भी भरमार हैं जो हमें कंफ्यूज करती हैं. दौर एआई का है. ऐसे में सोशल मीडिया पर ऐसी भी तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं, जो हमें ऑप्टिकल इल्यूजन का आभास कराती हैं. इन तस्वीरों की खास बात ये होती है कि, जो वास्तव में होता है, वो हमें दिखता नहीं है. जबकि हम उसे सच मान बैठते हैं, जो हमें हमारा परसेप्शन दिखाता है.
इंटरनेट पर फिर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल है. वायरल तस्वीर को जब आप देखेंगे तो पहली नजर में आपको हवा में तैरता एक पहाड़ दिखाई देगा लेकिन जब आप इसपर गौर करेंगे तो आपको महसूस होगा कि कहीं पर स्थिर पानी में किसी पहाड़ की छवि दिखाई दे रही हैं.
इंटरनेट पर इस तस्वीर को @Rainmaker1973 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. पोस्ट के कैप्शन पर नजर डालें तो लिखा गया है कि, यह तस्वीर इस बात का उदाहरण है कि ऑप्टिकल इल्यूजन आपके दिमाग को कैसे खराब कर देता है। सबसे पहले आप एक चट्टान को हवा में तैरते हुए देखें और फिर...
This photo is an example of how optical illusions mess with your mind.
First you see a rock floating in the air and then... pic.twitter.com/lCSovxekX6
इस सोशल मीडिया पोस्ट पर तमाम यूजर इसे आए जिन्होंने इस बात को दोहराया कि पहाड़ हवा में है. वहीं @Rainmaker1973 ने ये कहकर लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी कि हो सकता है ये पहाड़ पानी में हो?
What about a rock in the water? 😉
— Massimo (@Rainmaker1973) January 17, 2024
ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़े इस पोस्ट पर प्रतिक्रियाओं की झड़ी लाग गई है. जिसका जैसा चीजों को देखने, सोचने और समझने का नजरिया है वो इस तस्वीर को वैसे देख रहा है और अपने मन की बात कर रहा है.
I never said the rock was floating. In fact the rock, or rather boulder in this case is sitting firmly on the ground, the water level is only up about half way up the rock which is why the water is still. I figured this would be self explanatory as rocks don’t float on water to…
— lx1984 (@Alex10936297) January 18, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट पर जैसा लोगों का रिएक्शन है, इस बात में कोई शक नहीं है कि ऑप्टिकल इल्यूजन या ये कहें कि दृष्टि भ्रम को लेकर एक बड़ी बहस शुरू हो गयी है और मामला बेहद दिलचस्प हो गया है.
|| The water can't be exactly too still like that with an object on it. The slow but inevitable motion of the object (rock) will cause very tiny ripples at least even if there was no air.
— 𝑁𝑖𝑐𝑜𝑙𝑎𝑠 𝑑𝑒 𝐿𝑒𝑛𝑓𝑒𝑛𝑡 | Parody | (@InfernalNotes) January 18, 2024
Also... Rocks do NOT float on water. They sink.
And if they sink then the image will
+
आप भी देखिये इस तस्वीर को. और हमें कमेंट के जरिये जरूर बताइये कि आपको पहाड़ कहां दिख रहा है? हवा में तैरता हुआ? या फिर पानी में?