scorecardresearch
 

रोलेक्स घड़ी से लाखों के बैग तक, होटल में क्या-क्या छोड़ देते हैं लोग, जानें

रिपोर्ट के मुताबिक, 10% होटलों ने बताया कि उन्होंने मेहमानों के डेंचर्स (दांत) तक रूम में पाए हैं. मेहमानों द्वारा सबसे ज्यादा छोड़ी गई चीजों में मोबाइल चार्जर, गंदे कपड़े, पावर अडैप्टर, मेकअप और टॉयलेट्रीज शामिल हैं.

Advertisement
X
Image Source-Pexel.com
Image Source-Pexel.com

अक्सर होटल में स्टे के दौरान लोग कुछ ना कुछ चीजें भूल जाते हैं. होटलों में ऐसी सुविधा होती है कि वे कस्टमर्स को उनकी भूली हुई चीजें लौटा देते हैं. होटल स्टाफ मेहमानों की इन खोई हुई चीजों को सुरक्षित रखता है और उन्हें वापस देने की पूरी कोशिश करता है.लेकिन कई बार कुछ चीजें इतनी अजीब होती हैं कि होटल स्टाफ भी चौंक जाता है.

Advertisement

कुछ ऐसी ही बातों को साबित करती है होटल.कॉम की एक रिपोर्ट, जिसने होटलों में छूटे कुछ सबसे अजीब सामान और अनोखी रूम सर्विस रिक्वेस्ट की लिस्ट जारी की.

रिपोर्ट के मुताबिक, 10% होटलों ने बताया कि उन्होंने मेहमानों के डेंचर्स (दांत) तक रूम में पाए हैं. मेहमानों द्वारा सबसे ज्यादा छोड़ी गई चीजों में मोबाइल चार्जर, गंदे कपड़े, पावर अडैप्टर, मेकअप और टॉयलेट्रीज शामिल हैं.

6 मिलियन डॉलर की घड़ी भी लोगों ने छोड़ी

क्या कोई होटल में रहते हुए अपनी 6 मिलियन डॉलर की रोलेक्स घड़ी भूल सकता है? आप सोचेंगे कि इतनी बेशकीमती चीज कोई कैसे छोड़ सकता है, लेकिन होटल्स.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा भी हुआ है.

लोगों ने सगाई की अंगूठी भी छोड़ी

होटल में लोग लग्जरी हर्मेस बिर्किन बैग भी छोड़ चुके हैं. दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड्स में से एक है.और जिसकी कीमत लाखों में होती है. इस लिस्ट में कार की चाबियां और डॉक्युमेंट्स, कार का टायर, सगाई की अंगूठी, एक दांत, पूरे पैर के दो प्लास्टर, नकदी के बंडल, एक पालतू छिपकली और एक चूजा शामिल हैं. होटल्स.कॉम ने बताया कि छिपकली और चूजे को उनके मालिकों के पास सुरक्षित पहुंचा दिया गया.

Advertisement

रूम सर्विस रिक्वेस्ट्स भी अजीबोगरीब

होटल्स में की गई सबसे अजीब रूम सर्विस रिक्वेस्ट्स में बच्चे के लिए एवियॉन से भरा टब, पालतू जानवर के लिए कस्टमाइज्ड एलर्जन मेन्यू, जली हुई ब्रेड, कैवियार हॉट डॉग, ताजा बकरी का दूध और 4 पाउंड केले भी शामिल हैं. इस रिपोर्ट ने होटल इंडस्ट्री की कुछ बेहद अजीब और मजेदार घटनाओं को उजागर किया है, जिसने सबको चौंका दिया है!

Live TV

Advertisement
Advertisement