ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. एक शख्स ने खुद को अंतरिक्ष यात्री बताकर बुजुर्ग महिला से करीब 25 लाख रुपये ऐंठ लिए. शख्स ने महिला को बताया की वो अभी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में काम कर रहा है. पृथ्वी पर लौटने के लिए उसे पैसों की जरूरत है. शख्स ने 65 साल की महिला को शादी का झांसा दिया.
मामला जापान का है. TV Asahi की रिपोर्ट के मुताबिक, शिगा प्रान्त की रहने वाली एक महिला की इसी साल जून में फर्जी अंतरिक्ष यात्री (Astronaut) से इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई थी. महिला ने बताया कि उसकी प्रोफाइल में अंतरिक्ष की तस्वीरें थीं, जिसे देखकर उसे लगा कि वो सच में अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) पर काम कर रहा है.
इंटाग्राम पर मिलने के बाद दोनों एक जापानी मैसेजिंग एप्प के जरिए बात करने लगे. कुछ हफ्ते बाद शख्स ने महिला से प्यार का इजहार किया और शादी के लिए प्रपोज कर दिया. उसने महिला से कहा कि वो उसके साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहता है और जापान में ही सेटल होना चाहता है.
चार किस्तों में भेजे 24 लाख 63 हजार
इसी दौरान ठग महिला से पैसों की डिमांड करने लगा. उसने कहा कि पृथ्वी पर वापस आने और शादी करने के लिए उसे पैसों की जरुरत है. महिला उसके झांसे में आ गई और उसने ठग को पैसे भेज दिए. महिला ने चार किस्तों में कुल 24 लाख 63 हजार रुपये उसे भेज दिए.
लेकिन जब ठग और पैसों की मांग करने लगा तब महिला को शक हुआ. उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. बाद में पता चला कि वो धोखाधड़ी का शिकार हुई है. फिलहाल, जापानी पुलिस इस घटना को 'Romance Scam' का केस मान कर मामले की जांच कर रही है.