scorecardresearch
 

लाइव TV पर बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज, गर्लफ्रेंड के आंसू छलके! VIDEO

मौसम विज्ञानी (Meteorologist) मैरी ली (Mary Lee) KPIX-TV के सेट पर शूट कर रही थीं. शूट के दौरान ही उनके लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड Ajit Ninan ने उन्हें प्रपोज कर दिया. 

Advertisement
X
Ajit Ninan ने गर्लफ्रेंड Mary Lee को किया प्रपोज
Ajit Ninan ने गर्लफ्रेंड Mary Lee को किया प्रपोज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉयफ्रेंड ने शादी के लिए किया प्रपोज
  • लाइव टीवी पर गर्लफ्रेंड के छलके आंसू

एक रोमांटिक प्रपोजल (Romantic Proposal) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो (Viral Video) में लाइव टीवी पर एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया. गर्लफ्रेंड टीवी पर शूट कर रही थी, तभी Live TV पर उसके लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड ने घुटने के बल बैठकर उसे शादी के लिए प्रपोज किया. खुद गर्लफ्रेंड ने वीडियो ट्वीट किया है. 

Advertisement

दरअसल, हाल ही में अमेरिका के San Francisco में मौसम विज्ञानी (Meteorologist) मैरी ली (Mary Lee) KPIX-TV के सेट पर शूट कर रही थीं. शूट के दौरान सेट पर पहले उनके बॉयफ्रेंड के दो बेटियां उन्हें गुलाब का फूल देने आती हैं. लेकिन बेटियों के पीछे मैरी अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड अजीत निनन (Ajit Ninan) को देखकर हैरान रह जाती हैं. 

शूट के दौरान किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज

निनन और मैरी लंबे समय से लिव-इन में रह रहे हैं. निनन के दो बेटियां हैं. लेकिन वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) के दिन निनन ने मैरी को शादी के लिए प्रपोज करने का प्लान किया. ऐसे में वो TV सेट पर मैरी के शूट पर पहुंच गए.

यहां लाइव टीवी पर अजीत निनन ने अपनी गर्लफ्रेंड मैरी ली को घुटने के बल बैठकर शादी के लिए प्रपोज कर दिया. प्रपोजल सुनकर मैरी की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े. 

Advertisement

क्या है वीडियो में?

वायरल वीडियो में मैरी ली से सबसे पहले उनके प्रेमी की बेटियों- मिरियम और मैडी द्वारा संपर्क करते देखा जा सकता है, जो गुलाब के साथ TV सेट पर आती हैं. उनके बाद निनान आते हैं. वो भी मैरी को गुलाब देते हैं. जैसे ही मैरी निनान को अचानक सेट पर आने के बारे में पूछती हैं, निनान अपने घुटने पर बैठ जाते हैं और उन्हें प्रपोज करते हैं. 

निनान कहते हैं- "मैरी, तुम मेरी Northern Lights हो. तुम शानदार और सुंदर हो. बेटियां तुम्हें प्यार करती हैं और मैं तुमसे प्यार करता हूं. मैं चाहता हूं कि तुम मेरे जीवन का हिस्सा बनो. क्या तुम मेरी बनोगी और क्या तुम मुझसे शादी करोगी?"

सोशल मीडिया पर इस रोमांटिक प्रपोजल का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. मैरी ली ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- 'KPIX-TV के सेट पर उनके सहकर्मियों ने मेरे बॉयफ्रेंड के प्रपोजल को अंजाम देने में मदद की. उन्होंने इसे "Operation Marry Mary" मिशन नाम दिया था. मैं इतनी आश्वस्त थी कि निनान मुझे कभी प्रपोज नहीं करेगा, लेकिन उसने किया. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है.'

Advertisement
Advertisement