संसद में आज अनाज की बर्बादी पर जोरदार बहस हुई. विपक्ष ने इस मसले पर लापरवाही और बदइंतजामी की वजह से बर्बाद हो रहे गेहूं का मुद्दा उठाया.
विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने बताया कि बोरियों की कमी के कारण रख रखाव में हो रही है दिक्कत. सुषमा के इल्जाम थे कि मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र को बोरियों के पैसे भी दे दिए हैं, फिर भी अब तक बोरियां नहीं मिलीं.
मुद्दा उठाया था जेडीयू के अध्यक्ष शरद यादव ने. उन्होंने ये आरोप लगाया कि एक तरफ तो अनाज सड़ रहे हैं, दूसरी तरफ सरकार गरीबों और भूखे मरते लोगों को अनाज नहीं देती.
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज का आरोप है कि राज्यों के पास फसल रखने के लिए बोरियां ही नहीं हैं. सुषमा ने इल्जाम लगाया कि केंद्र को पैसा देने के बाद भी बोरियां नहीं मिल रही हैं.