scorecardresearch
 

‘फिसड्डी’ टीमों की जंग में रायल्स ने बाजी मारी

युवा फैज फजल और एडम वोजेस की संकल्पपूर्ण पारियों की मदद से राजस्थान रायल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ तीन विकेट पर 183 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

Advertisement
X

रायस्थान रायल्स ने चोटी के बल्लेबाजों की उम्दा पारियों के बाद धारदार गेंदबाजी की बदौलत आईपीएल 3 की अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर चल रही टीमों की जंग में बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 31 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. एडम वोग्‍स को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

Advertisement

एडम वोजेस (नाबाद 45) और फैज फजल (45) की संकल्पपूर्ण पारियों की मदद से राजस्थान रायल्स ने पांच विकेट पर 183 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब मध्यक्रम के लडखड़ाने के कारण 19.1 ओवर में 152 रन रन पर ढेर हो गया. किंग्स इलेवन की ओर से मानविंदर बिस्ला ने सर्वाधिक 35 रन बनाये जबकि कप्तान कुमार संगकारा ने 29 रन की पारी खेली. रायल्स की तरफ से शॉन टैट ने 22 रन देकर तीन जबकि यूसुफ पठान और सिद्धार्थ त्रिवेदी ने दो-दो विकेट चटकाये.

किंग्स इलेवन की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय दो विकेट पर 107 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी लेकिन इसके बाद उसका बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया. पहले तीन मैच हारकर बेहद खराब शुरूआत करने वाली आईपीएल 2008 की चैम्पियन रायल्स की पांच मैचों में यह दूसरी जीत है. पंजाब की टीम की यह पांच मैचों में चौथी हार है जिससे उसकी सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई.

Advertisement

संगकारा (29) और रवि बोपारा (25) ने पहले विकेट के लिए चार ओवर में 41 रन जोड़कर टीम को तेज शुरूआत दिलाई. बोपारा दो रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब शान टैट की पहली गेंद पर विकेटकीपर नमन ओझा ने उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया. संगकारा ने मुनाफ पटेल पर दो चौके चौके मारे जबकि टैट के ओवर में भी तीन चौके जड़े. वह हालांकि इस आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की अंतिम गेंद पर अपर कट खेलने के प्रयास में अंतिम गेंद पर थर्ड मैन पर फजल को आसान कैच थमा बैठे. {mospagebreak}

राजस्‍थान रॉयल्‍स की पारी
युवा फैज फजल और एडम वोजेस की संकल्पपूर्ण पारियों की मदद से राजस्थान रायल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ तीन विकेट पर 183 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. फजल (45) ने एंकर की भूमिका निभाते हुए यूसुफ पठान (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 और वोजेस (नाबाद 45) के साथ चौथे विकेट के लिए 60 रन जोड़े.

उन्होंने 38 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा जबकि वोजेस ने भी सिर्फ 24 गेंद का सामना करते हुए इतने ही चौके और छक्के जड़े. माइकल लुंब (41) और नमन ओझा (13) की सलामी जोड़ी ने रायल्स को सधी हुई शुरूआत दिलाई. लुंब ने इरफान पठान के पहले ओवर में दो चौके मारे जबकि ओझा ने अगले ओवर में एस श्रीसंत की गेंद को दो बार चार रन के लिए भेजा. श्रीसंत ने हालांकि अगले ओवर में ओझा को शलभ श्रीवास्तव के हाथों कैच कराकर बदला चुकता कर लिया.

Advertisement

लुंब ने अपने आक्रामक तेवर जारी रखे और श्रीवास्तव पर भी लगातार चौके जड़े. तेज गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनते देख किंग्स इलेवन के कप्तान कुमार संगकारा ने गेंद लेग स्पिनर पीयूष चावला को थमाई जिन्होंने दूसरी ही गेंद पर लुंब को स्टंप करा दिया. लुंब चावला की गुगली को आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में चूक गये और संगकारा ने उनके स्टंप बिखेर दिये. उन्होंने 30 गेंद की पारी में सात चौके मारे.

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान कुमार संगकारा ने राजस्थान रायल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बुधवार को टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

दोनों टीमों ने अब तक चार-चार मैच खेले हैं और दोनों ने केवल एक-एक मैच ही जीता है जबकि अन्य तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल की अंक तालिका में राजस्थान और पंजाब दोनों ही निचले पायदान पर हैं.

पंजाब ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को सुपर ओवर में हराया था. आईपीएल-3 का यह पहला सुपर ओवर वाला मैच था. राजस्थान रॉयल्‍स को अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए इस मैच को जीतना बहुत आवश्यक है.

Advertisement
Advertisement