scorecardresearch
 

RSS की सभा में आज ड्रेस कोड में बदलाव पर लग सकती है मुहर

यूनिफॉर्म में बदलाव का ऐलान रविवार को हो सकता है. संघ की यूनिफॉर्म में बदलाव की ये खबर आजतक ने शुक्रवार को ही बताई थी.

Advertisement
X

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 91 साल के इतिहास में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. संघ की पहचान खाकी हाफ पैंट बदलने पर संघ के सभी बड़े नेता सहमत हो गए हैं. अब खाकी हाफ पैंट की जगह नीले रंग की फुल पैंट स्वयंसेवक पहनेंगे. नागौर में चल रहे प्रतिनिधि सभा के अंतिम दिन रविवार को इस फैसले पर मुहर लगने की पूरी संभावना बताई जा रही है.

Advertisement

रविवार को ऐलान संभव
संघ की बड़े नेताओं की ओर से आजतक को इस बारे में जो जानकारी दी गई. यूनिफॉर्म में बदलाव का ऐलान रविवार को हो सकता है. संघ की यूनिफॉर्म में बदलाव की ये खबर आजतक ने शुक्रवार को ही बताई थी.

प्रतिनिधि सभा में फैसला
राजस्थान के नागौर में संघ की प्रतिनिधि सभा चल हो रही है. इस सभा में संघ के ड्रेस कोड को बदलने के प्रस्ताव को अंदरखाने मंजूरी मिल गई है, लेकिन इसका अभी औपचारिक ऐलान नहीं किया है. शुक्रवार को ही RSS के ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी कृष्ण गोपाल ने कहा था कि संघ की यूनिफॉर्म बदलने पर विचार किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement