scorecardresearch
 

Ukraine: कार को रौंदता चला गया टैंक, गाड़ी में बैठा था बुजुर्ग शख्स, VIDEO

Russia-Ukraine सैनिकों के बीच संघर्ष में आम नागरिक भी निशाना बन रहे हैं. एक वीडियो में कार पर टैंक को चढ़ाते (Tank Crushes Car) हुए दिखाया गया है.

Advertisement
X
टैंक को कार पर चढ़ाया (Viral Video)
टैंक को कार पर चढ़ाया (Viral Video)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चकनाचूर हो गई कार
  • सड़कों पर दौड़ रहे टैंक
  • आम नागरिक बन रहे निशाना

Russia-Ukraine Crisis Update: यूक्रेन में रूसी सेना के हमले लगातार जारी हैं. सड़कों पर आर्मी के टैंक घूम रहे हैं. सैनिकों के बीच संघर्ष में आम नागरिक भी निशाना बन रहे हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित रूप से एक टैंक एक कार को रौंदता हुआ नजर आ रहा है. हैरान करने वाली बात ये है कि कार में एक नागरिक भी मौजूद था. 

Advertisement

NBC News ने घटना का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'यूक्रेन की राजधानी Kyiv पर रूसी हमले के दौरान एक सैन्य वाहन (टैंक) चलती कार के ऊपर से गुजरते हुए दिखाई दिया.' हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका था कि बख्तरबंद वाहन रूसी था या यूक्रेनी, या फिर दुर्घटना कब हुई थी. 

टैंक ने कार को रौंदा!

इस वीडियो में चीखते-चिल्लाते लोगों की आवाज सुनाई दे रही है. यूक्रेन के कई पत्रकारों और नागरिकों ने भी सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कार में सवार बुजुर्ग की जान बच गई थी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by NBC News (@nbcnews)

वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक टैंक कार के ऊपर चढ़ जाता है. जिसके चलते कार बुरी तरीके से दब जाती है. कार की दुर्दशा देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी.

Advertisement

हथियारबंद रूसी सैनिक से भिड़ गई महिला!

Russia-Ukraine War के बीच एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक यूक्रेनी महिला हथियारबंद रूसी सैनिक से भिड़ती नजर आ रही है. वो रूसी सैनिक को खूब खरी-खोटी सुनाती है. वहीं रूसी सैनिक उसे शांत रहने को कहता है. महिला उससे कहती है कि तुमने हमारी जमीन पर कब्जा किया है. तुम फासीवादी हो. बंदूकों के साथ हमारी जमीन पर तुम लोग क्या कर रहे हो?

Advertisement
Advertisement