रूस की एक नदी का रंग चुकंदर जैसा लाल हो गया है जिसके चलते स्थानीय लोग काफी हैरान-परेशान हैं. डेली मेल के मुताबिक, इस्कितिम्का नदी उन कई नदियों में शुमार है जिसका रंग रहस्यमयी तरीके से लाल हो चुका है. माना जा रहा है कि इस नदी के रंग में ये बदलाव किसी प्रदूषण के चलते हुआ है. ये नदी रूस के दक्षिणी हिस्से में स्थित है. केमोरेवो शहर के लोग ही नहीं बल्कि इस नदी में आने वाले बत्तख और बाकी जानवर भी नदी का रंग देख यहां आने से कतराने लगे हैं.
स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, केमेरेवो क्षेत्र के लोगों का कहना है कि ये लाल रंग का पानी एक ब्लॉक ड्रेन से आ रहा है और इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन लगातार कोशिशें कर रहा है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर किस केमिकल के चलते नदी का रंग खून जैसा लाल हो गया है. इसके अलावा ये भी पता नहीं चल पाया है कि इस लाल पानी से मानवों के स्वास्थ्य पर क्या फर्क पड़ सकता है.
Река Искитимка в Кемерове окрасилась в красный цвет. Причины выясняются.
— #MDK (@mudakoff) November 6, 2020
Нихуя сколько борща сварили😳
pic.twitter.com/HkuYnlYJZu
इससे पहले भी बदला है रूस की नदियों का रंग
हालांकि रुस में ये पहली ऐसी नदी नहीं है जिसका रंग लाल हुआ हो. हाल ही में पश्चिमी रुस में भी नारो-फोमिंस्क नाम की नदी भी एक केमिकल रिलीज के बाद लाल हो गई थी. कुछ समय पहले वोज्देन्या नदी का रंग भी लाल हो गया था. स्थानीय लोगों का कहना था कि उन्हें इस प्रदूषण की डिटेल्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी. इन नदियों के रंग बदलने को ग्लोबल वॉर्मिंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है.