scorecardresearch
 

रहस्यमयी तरीके से खून जैसी लाल हुई रूस की नदी, जानवरों ने भी बनाई दूरी

ये नदी रूस के दक्षिणी हिस्से में स्थित है.  केमोरेवो शहर के लोग ही नहीं बल्कि इस नदी में आने वाले बत्तख और बाकी जानवर भी नदी का रंग देख यहां आने से कतराने लगे हैं. 

Advertisement
X
रूस की नदी सोर्स ट्विटर
रूस की नदी सोर्स ट्विटर

रूस की एक नदी का रंग चुकंदर जैसा लाल हो गया है जिसके चलते स्थानीय लोग काफी हैरान-परेशान हैं. डेली मेल के मुताबिक, इस्कितिम्का नदी उन कई नदियों में शुमार है जिसका रंग रहस्यमयी तरीके से लाल हो चुका है. माना जा रहा है कि इस नदी के रंग में ये बदलाव किसी प्रदूषण के चलते हुआ है. ये नदी रूस के दक्षिणी हिस्से में स्थित है. केमोरेवो शहर के लोग ही नहीं बल्कि इस नदी में आने वाले बत्तख और बाकी जानवर भी नदी का रंग देख यहां आने से कतराने लगे हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, केमेरेवो क्षेत्र के लोगों का कहना है कि ये लाल रंग का पानी एक ब्लॉक ड्रेन से आ रहा है और इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन लगातार कोशिशें कर रहा है.  हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर किस केमिकल के चलते नदी का रंग खून जैसा लाल हो गया है. इसके अलावा ये भी पता नहीं चल पाया है कि इस लाल पानी से मानवों के स्वास्थ्य पर क्या फर्क पड़ सकता है. 

इससे पहले भी बदला है रूस की नदियों का रंग

हालांकि रुस में ये पहली ऐसी नदी नहीं है जिसका रंग लाल हुआ हो. हाल ही में पश्चिमी रुस में भी नारो-फोमिंस्क नाम की नदी भी एक केमिकल रिलीज के बाद लाल हो गई थी. कुछ समय पहले वोज्देन्या नदी का रंग भी लाल हो गया था. स्थानीय लोगों का कहना था कि उन्हें इस प्रदूषण की डिटेल्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी. इन नदियों के रंग बदलने को ग्लोबल वॉर्मिंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement