scorecardresearch
 

हर पल हो रहा धमाका, रूस-यूक्रेन जंग के ये 13 VIDEOS देख दहल जाएगा दिल!

Russia Vs Ukraine: रूसी सेना यूक्रेन के शहरों पर लगातार हमले कर रही है. इन हमलों में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं तो लाखों लोग देश छोड़कर भाग चुके हैं. वीडियो में देखिए तबाही का मंजर...

Advertisement
X
यूक्रेन में हुए धमाके की फोटो (REUTERS)
यूक्रेन में हुए धमाके की फोटो (REUTERS)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन में दिखा तबाही का मंजर
  • रूसी हमले से दहला यूक्रेन

रूस-यूक्रेन युद्ध में हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. रूसी सेना यूक्रेन के शहरों पर लगातार हमले कर रही है. सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं तो लाखों लोग देश छोड़कर भाग चुके हैं. दोनों तरफ के लोगों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में आइए वीडियो के जरिए देखते हैं रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की 'विनाशलीला'... 

Advertisement

दरअसल, बीते कई दिनों से यूक्रेन में जंग जारी है. यूक्रेन की आर्मी से लेकर आम लोग तक रूसी सेना का मुकाबला कर रहे हैं. शहर के शहर बर्बाद होते जा रहे हैं और लाशें बिछती जा रही हैं. सड़कों पर टैंक दौड़ रहे हैं. हवाई हमले में इमारतें मलबे में तब्दील हो गई हैं. हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है. 

रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने में दुनियाभर के देश लगे हुए हैं, लेकिन सब प्रयास अब तक बेनतीजे साबित हुए हैं. यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं, वो भी और तेजी से. जिसकी तस्दीक तमाम वीडियो कर रहे हैं. 

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ सख्त 'मिलिट्री एक्शन' शुरू करने का ऐलान किया था. जिसके बाद युद्ध शुरू हो गया और हंसता-खेलता एक देश बर्बादी के कगार में आ गया. यूक्रेन के Kherson समेत कई शहरों पर रूसी सेना का कब्जा हो चुका है. 

Advertisement

युद्ध को लेकर रूस और यूक्रेन की तरफ से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. जहां यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि उनकी सेना ने 9 हजार रूसी जवानों को मार गिराया है. वहीं  रूस की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, यूक्रेन के 498 सैनिकों ने अपनी जान गंवा दी है. इसके अलावा 1597 सैनिक घायल भी हुए हैं.

जबकि संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि एक मार्च तक युद्ध में यूक्रेन के 752 आम नागरिक मारे गए हैं और पिछले सात दिनों में यूक्रेन से 10 लाख लोग पड़ोसी देशों में भाग गए हैं.

देखिए युद्ध के कुछ और वीडियोज- 

Advertisement
Advertisement