scorecardresearch
 

39 साल की उम्र में ये शख्स बना 100 बच्चों का 'पिता', एलन मस्क ने भी की तारीफ

रूस के एक बिलिनियर ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि वह महज 39 साल की उम्र में 100 बच्चों का पिता है, और उसने अब तक शादी भी नहीं की है. रिपोर्ट के अनुसार, पैवेल डुरोव एक रूसी बिजनेसमैन हैं, जिनकी नेट वर्थ 13.6 बिलियन पाउंड है

Advertisement
X
Photo-@pavel durov
Photo-@pavel durov

हम दो, हमारे दो - यह फैमिली प्लानिंग का स्लोगन हम सभी ने सुना होगा और कई लोग इसे अपनाते भी हैं.लेकिन रूस में एक शख्स है जिसने इस स्लोगन के मायने और शब्द दोनों ही बदल दिए. उसके अनुसार, 'हम एक और हमारे सौ' चौंक गए ना! दरअसल, रूस के एक बिलिनियर ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि वह महज 39 साल की उम्र में 100 बच्चों का पिता है, और उसने अब तक शादी भी नहीं की है.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, पैवेल डुरोव एक रूसी बिजनेसमैन हैं, जिनकी नेट वर्थ 13.6 बिलियन पाउंड है. वह रूसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म VK के संस्थापक हैं और साथ ही मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के भी निर्माता हैं. 39 साल की उम्र में वह अविवाहित हैं, मगर हैरानी की बात यह है कि वह 100 बच्चों के पिता हैं. उन्होंने एक टेलीग्राम पोस्ट में बताया कि बिना शादी के वह इतने बच्चों के पिता कैसे बन गए. यह खबर सुनकर लोग हैरान हैं और जानना चाहते हैं कि यह कैसे संभव हुआ.

आइये जानते हैं उन्होंने अपने पोस्ट पर क्या लिखा-

अपने पोस्ट में उन्होंने यह ऐलान किया कि वे 100 बच्चों के बॉयोलॉजिकल फाडर हैं. यह बात लोगों को चौंका सकती है, क्योंकि उन्हें अकेले रहना पसंद है और उन्होंने अब तक शादी भी नहीं की है. इसके बाद उन्होंने अपने पोस्ट में इस रहस्य का खुलासा किया और समझाया कि यह सब कैसे संभव हुआ. दरअसल, पैवेल एक स्पर्म डोनर हैं. उन्होंने अब तक 12 देशों के लगभग 100 कपल को माता-पिता बनने में मदद की है. पैवेल ने बताया कि 15 साल पहले उन्होंने अपने एक दोस्त के कहने पर स्पर्म डोनेशन का काम शुरू किया था.

Advertisement

दोस्त ने जब मांगी अजीब सी मदद

पैवेल डुरोव के मुताबिक, उनके दोस्त और उसकी पत्नी को एक बच्चे की बहुत चाह थी, लेकिन फर्टिलिटी इशू की वजह से यह मुमकिन नहीं हो पा रहा था. इसके लिए उनका दोस्त कई डॉक्टरों के पास जा चुका था, परन्तु कोई समाधान नहीं मिला.आखिर में, क्लिनिक में स्पर्म डोनेशन की बात सामने आई, जिससे उनके दोस्त और उसकी पत्नी को बच्चा हो सके.

डुरोव ने बताया कि करीब 15 साल पहले उनके एक दोस्त ने उनसे संपर्क किया. उनके दोस्त को बच्चा नहीं हो पा रहा था, इसलिए दोस्त ने उनसे स्पर्म डोनेट करने की गुजारिश की. डुरोव ने यह भी बताया कि क्लिनिक के डॉक्टर ने उन्हें जितना हो सके उतना स्पर्म डोनेट करने के लिए कहा. डॉक्टर का कहना था कि डुरोव का स्पर्म कई लोगों की मदद कर सकता है. डुरोव ने यह काम खुशी-खुशी किया और तब से अब तक उन्होंने 12 देशों के लगभग 100 दंपतियों को माता-पिता बनने में मदद की है. डुरोव का मानना है कि इस तरह से वह न केवल अपने दोस्त की मदद कर पाए, बल्कि और भी कई लोगों की जिंदगी में खुशियां ला सके.

एलन मस्क ने भी किया रिएक्ट

पैवेल डुरोव के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई. किसी के इसपर मजाक बनाया और किसी ने पैवेल के सीरियस कंसर्न पर उनकी तारीफ की. दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने भी इस पर रिएक्ट करते हुए उनकी तुलना मंगोल सरदार चंगेज खान से भी कर दी. चंगेज खान वो जो जिसके पास दुनिया की सबसे ताकतवर सेना थी और बहुत सारे बच्चे थे.जिनकी गिनती का कोई प्रमाण नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement