scorecardresearch
 

हद हो गई अमीरी की! हेलीकॉप्टर से उतरती गर्लफ्रेंड के लिए बिछाए नोटों के बंडल, देखें VIDEO

इंस्टाग्राम पर @mr.thank.you  के नाम के चर्चित रूस के बिजनेसमैन Sergei Kosenko ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ये वीडियो शेयर किया है. इसमें उसने जिस तरह से अपनी अमीरी को दिखाया है वह हैरान करने वाला है.

Advertisement
X
फोटो- instagram@mr.thank.you
फोटो- instagram@mr.thank.you

दुनियाभर में एक से एक अतरंगी लोग हैं जिनकी हरकतें कभी हंसा देती हैं, कभी डरा देती हैं तो कभी हैरान कर देती हैं. हाल में ऐसे ही एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने एक छोटे से इंस्टाग्राम वीडियो से अपनी रईसी का ऐसा बखान किया है कि कोई भी स्तब्ध रह जाए.

Advertisement

दरअसल, इंस्टाग्राम पर @mr.thank.you  के नाम के चर्चित रूस के बिजनेसमैन Sergei Kosenko ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ये वीडियो शेयर किया है. इसमें उसने गर्लफ्रेंड के पांव ने नीचे पैसों की गड्डियां बिछा दी हैं. वीडियो शुरू होते ही दिखता है कि Sergei Kosenko अपने गर्लफ्रेंड को हाथ पकड़कर एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर से उतार रहे हैं. यहां हेलीकॉप्टर के नीचे थोड़ी दूर तक मानो नोटों की मोटी गड्डियों का कार्पेट बिछा है जिसपर लड़की चलती चली जा रही है.

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- 'पता है ये फनी बात है कि मुझे पैसे से कहीं ज्यादा प्यार तुमसे है.' Sergei ने वीडियो में व्हाइट शर्ट और पर्पल ट्राउजर पहना हुआ है जबकि उनकी गर्लफ्रेंड ने ब्लैक स्कर्ट और ब्लेजर पहना हुआ है. वीडियो थोड़ा पुराना है लेकिन लोग अभी तक इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. हालांकि ये नहीं कहा जा सकता कि ये नोट वाकई असली हैं या फिर वीडियो के लिए नकली नोट बिछाए गए हैं.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा- पैसे की कीमत को समझो, मजाक मत उड़ाओ. एक अन्य ने लिखा- माना कि तुम बहुत ज्यादा अमीर हो लेकिन पैसे का ऐसा हाल करना ठीक नहीं. इससे अच्छा तुम इस पैसे से हजारों गरीब परिवारों की मदद कर सकते हो और उन्हें ठीक- ठाक जीवन दे सकते हो. एक यूजर ने लिखा- हद हो गई रईसी की. 

एक अन्य ने लिखा- ये शर्मनाक है, ये पैसे का अपमान है. एक ने मजे लेते हुए लिखा- इसमें से दो बंडल भी मुझे मिल जाए तो जिंदगी ऐश से कटेगी. बता दें कि @mr.thank.you अकसर इंस्टाग्राम पर अपने 42.9 मिलियन फॉलोअर्स के साथ अपनी लाइफ शेयर करते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके बायो के अनुसार, वह एक क्रिएटर, सिंगर, एंटरप्रिनियर और फिलेंथ्रोपिस्ट हैं.
 

Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया यूजर के पोस्ट के आधार पर बनाई गई है. aajtak.in इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement