scorecardresearch
 

कौन है ये रूसी लड़की? जिसने अपने पति से महिलाओं का रेप करने को कहा

ऑडियो कॉल के दौरान एक रूसी पत्नी अपने पति को यूक्रेनी महिलाओं का रेप करने की इजाजत दे रही थी. अब इन दोनों की पहचान को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है.

Advertisement
X
रोमन और ओल्गा बायकोव्स्की पर यूक्रेनी महिला से रेप के विषय पर चर्चा करने का आरोप (Credit-VKONTAKTE)
रोमन और ओल्गा बायकोव्स्की पर यूक्रेनी महिला से रेप के विषय पर चर्चा करने का आरोप (Credit-VKONTAKTE)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पति पर फोन कर पत्नी से रेप की इजाजत मांगने का आरोप
  • महिला ने हंसते हुए कहा- प्रोटेक्शन ले लेना

यूक्रेनी सिक्योरिटी सर्विस ने एक ऑडियो जारी किया. दावा किया गया कि इस फोन कॉल के जरिए एक रूसी सैनिक अपनी पत्नी से यूक्रेनी महिला का रेप की इजाजत मांग रहा था. जिसे महिला ने स्वीकार कर लिया. अब इन दोनों की पहचान को लेकर एक न्यूज ऑर्गेनाइजेशन ने बड़ा दावा किया है.

Advertisement

अमेरिकी सरकार के फंड से चलने वाली एजेंसी Radio Free Europe/Radio Liberty ने दावा किया है कि इसमें पुरुष की आवाज 27 साल के रोमन बायकोव्स्की की है. महिला की आवाज उसकी पत्नी ओल्गा बायकोव्स्की की है.
 
दरअसल, यूक्रेनी सिक्योरिटी सर्विस ने देश के खेरसॉन इलाके का एक कॉल इंटरसेप्ट किया था. इसमें एक महिला, एक पुरुष को यूक्रेनी महिलाओं से रेप करने की इजाजत देते सुनी जा सकती थी. महिला ने तब हंसते हुए कहा था- हां, मैं इसकी इजाजत देती हूं.

सोशल मीडिया अकाउंट जरिए हुआ संपर्क

RFE/RL के रूसी सर्विस और स्कीम्स के रिपोर्टरों ने RFE/RL के यूक्रेनी सर्विस के साथ मिलकर एक ज्वाइंट इंवेस्टिगेशन पोजेक्ट चलाया. यूक्रेन के सिक्योरिटी सर्विस में अपने सोर्स जरिए फोन पर बातचीत कर रहे दोनों लोगों का फोन नंबर निकाला. वे लोग फोन नंबर के जरिए रोमन और उसकी पत्नी के सोशल मीडिया अकाउंट तक पहुंच गए.

Advertisement

रोमन की मां, इरीना बायकोव्स्की के एक सोशल मीडिया पोस्ट से पता चला कि वह रूसी आर्मी का सदस्य है. बाद में RFE/RL को रोमन ने बताया कि वह रूसी सेना के साथ जुड़े हुए है. वह क्रीमियन बंदरगाह, सेवस्तोपोल पर पोस्टेड थे. हालांकि, उन्होंने इंटरसेप्टेड फोन कॉल पर खुद के होने की बात को नकार दिया.

ओल्गा बायकोव्स्की ने भी माना कि पति सेवस्तोपोल में थे. RFE/RL द्वारा संपर्क किए जाने पर ओल्गा ने बताया कि रोमन घायल हैं और हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. इसके बाद उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.

Roman Bykovsky and Olga Bykovsky

 

रोमन और ओल्गा के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोमन और उनकी पत्नी के इनकार के बावजूद दोनों की आवाज फोन कॉल के आवाज से मैच करती है. हालांकि, इन दोनों पर अब तक रेप के कोई आरोप नहीं हैं और ना ही इन दोनों के खिलाफ कोई केस दर्ज हुआ है.

यह भी हो सकता है कि फोन कॉल पर दोनों मजाक कर रहे हों. लेकिन यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब बड़ी तादाद में यूक्रेनी महिलाएं रूसी सैनिकों पर रेप का आरोप लगा रही हैं. हालांकि रूस ने यूक्रेन के इन आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया है. लेकिन रूसी अधिकारी इस बात को नकारते आए हैं कि उन्होंने यूक्रेनी नागरिकों को निशाना बनाया है.

Advertisement
Advertisement