scorecardresearch
 

इंजेक्शन के सहारे बनाई Hulk जैसी बॉडी, इतने मोटे हो गए बाइसेप्स कि जान पर बन आई!

हालात इतने बिगड़े कि रूसी बॉडी बिल्डर को अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां उसकी सर्जरी हुई. इस दौरान उसके हाथों से सिंथोल ऑयल और डेड मसल्स टिशूज निकाले गए थे. हालांकि, इसके बाद भी उसे राहत नहीं मिली. 

Advertisement
X
(फोटो सोर्स: kirill teleshin इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स: kirill teleshin इंस्टाग्राम)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉडी बनाने के लिए इंजेक्शन का सहारा
  • खतरे में पड़ गई बॉडी बिल्डर की जान

एक रूसी बॉडी बिल्डर और पूर्व सैनिक (Russian Bodybuilder) की हल्क (Hulk) जैसी बॉडी बनने की सनक ने उसे मुश्किल में डाल दिया. हालात ऐसे हो गए हैं कि उसकी जान खतरे में पड़ गई है. 25 वर्षीय किरिल टेरेशिन (Kirill Tereshin) ने एक्सरसाइज कर बॉडी (Exercise Body) बनाने की जगह पेट्रोल जेली (Petroleum Jelly) के इंजेक्शन लगवाकर बॉडी बनाने का शॉर्टकट अपनाया, जिससे उसकी जान पर बन आई. आइए हैं जानते हैं पूरा मामला.. 

Advertisement

'डेली मेल' के मुताबिक, बॉडी बनाने के लिए किरिल टेरेशिन ने अपने हाथों में पेट्रोल जेली के इंजेक्शन लगाने शुरू किए. वह पहले अपने बाइसेप्स (Biceps) पर इसका असर देखना चाहता था. धीरे-धीरे उसने 6 लीटर पेट्रोलियम जेली (Synthol) अपने हाथों में इंजेक्ट करवा ली. इसकी वजह से किरिल के बाजू (बाइसेप्स) 24 इंच के हो गए.

लेकिन कुछ ही दिन ही बाद उसके हाथों के हालात खराब होने लगे. हालात इतने बिगड़े कि उसे अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां किरिल की सर्जरी हुई. इस दौरान उसके हाथों से सिंथोल ऑयल और डेड मसल्स टिशूज निकाले गए थे. एक और सर्जरी में उसके 'नकली बाइसेप्स' बाहर करने की तैयारी है. हालांकि, अभी भी उसे राहत नहीं मिली. 

(फोटो सोर्स: kirill teleshin इंस्टाग्राम)

बाइसेप्स सर्जरी के बाद उसे कई और सर्जरी का सामना करना पड़ रहा है. बॉडी बनाने वाले इंजेक्शन ने उसके शरीर में रक्त के प्रवाह को अवरुद्ध कर दिया. उसे तेज बुखार और दर्द रहने लगा. सर्जन दिमित्री मेलनिकोव ने दो टूक चेतावनी दी, 'इस मामले में जटिलताओं का खतरा बहुत अधिक है, लेकिन निष्क्रियता रोगी की मदद नहीं करेगी. शरीर में एक जहरीला पदार्थ लंबे समय तक गुर्दे को जटिल बना सकता है और मौत का कारण बन सकता है.'

Advertisement

डॉक्टर्स का कहना है कि किरिल की जान बचाने के लिए उसके हाथ को काटना पड़ सकता है. वहीं किरिल ने कहा कि उसे अब अपनी गलती का अहसास हो रहा है. उसे बॉडी बनाने के लिए शार्टकट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था. उसे अफ़सोस है कि उसने इंजेक्शन से ऐसी बॉडी बनाई. 

Advertisement
Advertisement